*काटोल -तहसील में जिला परिषद की 02-और पंचायत समिती की 02 सीटों पर उपचुनाव*
*उपचुनाव का 05 अक्तूबर को मतदान तथा 06 जुलाई को परिणाम (मतगणना)*
*02 जि प सदस्यों के लिये 08 तथा 02 पं स सदस्यों के लिये 06 उम्मीदवार मैदान में ; 60990 मतदाता करेंगे वोट*
कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल – तहसील में जिला परिषद तथा पंचायत समीती के उपचुनाव में उमेदवारी नामांकन पिछे लेने के बाद जिला परिषद के लिये-(08)तथा पंचायत समिती के लिये (06) उमेदवार चुनाव मैदान मे है । काटोल तहसील में 05अक्तूबर को होने वाले उप चुनाव में जिला परिषद के लिये येवना तथा पारडसिंगा सर्कल तथा पंचाय समीती सदस्यों के लिये लाडगाव तथा मेटपांजरा सर्कल के लिये उपचुनाव होना है, इसके लिये 60990 मतदाता 05अक्तूबर को अपना वोट करेंगे।काटोल तहसील का उप चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस,कांग्रेस,शेकाप तथा, भा ज पा, शिवसेना तथा निर्दलीयों को मिलाकर त्रिकोणीय मुकाबला होना निश्चीत है।विगत चुनाव में जि प के एक शेकाप तथा एक राष्ट्रवादी कांग्रेस के पास थी, इसी प्रकार पंचायत समिती की एक कांग्रेस तथा एक रा का के उमेदवार जीते थे।अब की बार राका कांग्रेस शेकाप का गठबंधन तो है ।भा ज प तथा उनके अन्य सहयोगी दलों के साथ स्थानिय पुर्व विधायक तथा कांग्रेस के नेता डाक्टर आषिश देशमुख की भुमीका महत्व पुर्ण हो सकती है। काटोल तहसील का यह उप चुनाव 2024के विधायक पद के चुनावी रणनीती तय हो सकती है. इस चुनाव में जि प
के येनवा जि प गट के लिये समीर शंकरराव उमप (शे का प), निलेश राजेंद्र धोटे(भा ज प),अखील प्रफूल चोरघडे (शिवसेना), तथा सिद्धार्थ रामदास कुकडे (निर्दलीय)
पारडसिंगा जि प गट के लिये शारदा चंद्रशेखर कोल्हे (रा का),मिनाक्षी संदिप सरोदे (भा ज प),माधुरी मंगेश सुने(शिवसेना) तथा सुजाता नंदकिशोर डबरासे (निर्दलीय ), पंचायत समीती मेटपांजरा- निशिकांत जानराव नागमोते(कांग्रेस),शुभम् मुरलीधर रोकडे (भा ज प),एवं धनराज श्रावण शेंडे (निर्दलीय),लाडगाव पं स के लिये निलिमा अनिल ठाकरे (रा का), प्रतिभा दिलिप ठाकरे (भा ज प),आर्ती दिपक गुजर (शिवसेना सेना) आदी उम्मीदवार मैदान में है यह जानकारी काटोल तहसील जि प उप चुनाव निर्यणय अधिकारी श्रीकांत उंम्बरकर, अजय चरडे, सह अधिकारी ना त टिपरे निलेश कदम, राजेंद्र जवंजाळ द्वारा दी गयी है।