*रामटेक तहसिल से बोथिया (पालोरा) जिला परिषद क्षेत्र और उमरी पंचायत समिति क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टीके उम्मीदवार जीते*
*पंचायत समिति के नगरधन व मनसर से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत*
रामटेक संवादाता- ललित कनोजे
रामटेक – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हरिचंद (हरीश) गुलाब उइके ने रामटेक तालुका में बोथिया (पालोरा) जिला परिषद क्षेत्र से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और पार्टी के तालुका अध्यक्ष,जिला परिषद के पूर्व सदस्य कैलास यशवंतराव राउत को 1054 मतों के अंतर से हराया। उनके प्रतिद्वंद्वी कैलास राउत 3518 मत प्राप्त कर दुसरे स्थान पर रहें,
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार और सालई ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामकृष्ण जिवतु वरखड़े ने उमरी पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र से 702 मतों के अंतर से जीत हासील की है। उन्हें 2263 मत मिले हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार और पंचायत समिति के पूर्व सदस्य महेशकुमार दशरथ मडावी को 1561 मत मिले हैं।
*कांग्रेस ने रखा बरकरार मनसर और नगरधन प.स.क्षेत्र*
कांग्रेस प्रत्याशी और पंचायत समिति की पूर्व सभापती कला उमेश ठाकरे ने मनसर पंचायत समिति क्षेत्र से 1091 मतों के अंतर से जीत सामील की है। ठाकरे को 2707 मत मिले हैं जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना की स्वरूपा किरण चौधरी को 1611 मत मिले हैं।
नगरधन पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अश्विता मुन्नीलाल बीरनवार को 2855 वोट मिले हैं। वह 516 मतों के अंतर से जीती है। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना की मालती रामदास बावनकुले को 2339 वोट मिले।
उपरोक्त सभी चार सीटों के लिए उपचुनाव 5 अक्टूबर 2021 को हुए थे। वोटों की गिनती 6 अक्टूबर को रामटेक के तहसील कार्यालय में हुई . निर्वाचन अधिकारी एवं रामटेक की उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते,तहसीलदार बालासाहेब मस्के के नेतृत्व में प्रशासन ने चुनाव एवं मतगणना सुचारू रूप से संपन्न की. मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ ढोल ताशे बजाकर जुलूस निकालकर जश्न मनाया। रामटेक उपविभागीय पुलिस अधिकारी नयन आलूरकर और रामटेक पुलिस निरीक्षक प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में बड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था।