*बिजली गिरने से 1 की मौत-2 मजदूर घायल*
सावनेर – खापा पुलिस थाने की सीमा में आने वाले कोच्छी-बड़ेगांव शिवार के एक खेत में मंगलवार की दोपहर बिजली गिरने से खेत मालिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं 2 मजदूर बुरी तरह घायल हुए.प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ठकसेन पुंडलिक जांभुलकर उम्र.47 वर्ष निवासी कोच्छी का उसी ग्राम के शिवार में खेत है जहाँ वह मजदूर दिवाकर कचरू भंडारे उम्र.45 वर्ष व मनोज शेषराव कराडे उम्र.52 वर्ष, दोनों निवासी कोच्छी को साथ लेकर फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे।दोपहर 3ः30 बजे के करीब अचानक बिजली के साथ-साथ हल्की बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए उन्होने खेत में ही एक पेड़ की पनाह ली।वह कुछ समझ पाते इसके पूर्व ही आसमानी बिजली उन तिनों पर गिर पड़ी जिसमें ठकसेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई व दोनों मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए.*
*ग्रामीणों ने घायलों को ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र, सावनेर पहुँचायाँ जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे जीएमसी नागपुर रेफर किया गया।आगे की जांच थानेदार अजय मानकर के मार्गदर्शन में एचसी प्रमोद बंसोड़ कर रहे हैं।*