*मछली पकड़ने का जाल निकालने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत*

*मछली पकड़ने का जाल निकालने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत*

सावनेरः.केलवद पुलिस थाने की सीमा में आने वाले रायबासा तालाब में मछली पकड़ने का जाल निकालने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयराम नुशा धुर्वे (40) निवासी बीड़गांव यह बुधवार की सुबह रायबासा बांध में मछली पकड़ने गया था जिसके बाद उसने कुछ मछलीयां पकड़कर घर पहुंचाई.इस दौरान उसने बांध में डाला हुआ जाल वही छोड दिया था।उसके बाद वह केलवद ग्राम में चुनाव की विजय रैली में चला गया जहां से शाम 4 बजे के करीब वह फिर से जाल निकालने के लिए बांध में गया।कयास लगाया जा रहा है कि चुनावी रैली में शराब पीने के बाद वह नशे में ही बांध के पानी में उतरा व उसी जाल में उलझ जाने से वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई.

रात 8 बजे तक घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने उसे बांध के पास तलाशने का प्रयास किया।बांध के करीब ही उसकी मोटरसाइकिल, कपड़े व चप्पल दिखाई दी।ग्रामीणों को समझतें देर नहीं लगी की जयराम बांध में डूब गया है।गुरूवार की सुबह 8 बजे ग्रामीणों को उसका शव पानी में तैरता दिखाई दिया जिसे स्थानीय युवकों ने पानी से बाहर निकाला।

केलवद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सावनेर ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचायां जहां गुरूवार की दोपहर उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।आगे की जांच थानेदार राहुल सोनवाने के मार्गदर्शन में एचसी अमरदीप कामठे कर रहे हैं।

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …