*नाबालिक पर गैंग रेप ; आरोपी हिरासत मे*
*एमआईडीसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र का मामला*
नागपुर – माधोव नगरी,क्युम्मिन्स यूनिवर्सिटी इसासनी के सुनसान जंगल में गुरुवार को रात करीब 10 बजे के दरम्यान एक नाबालिक पर गैंग रेप का मामला सामने आया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचशील नगर निवासी मुख्य आरोपी आकाश भंडारी उम्र 25 बताया गया।आकाश के साथ उनके 4 दोस्त पर भी मामला दर्ज किया गया।बताया गया कि आकाश ने नाबालिक के साथ दोस्ती बनाया नाबालिक भी उसके जाल में फंसी।लेकिन आकाश नाबालिक का गलत फायदा उठा रहा था।खुद भी दुष्कर्म करता था व दोस्तो से पैसे लेकर नाबालिक से देहव्यवसाय करता था।गुरुवार को रात आकाश ने नाबालिक को सुनसान जंगल मे बुलाकर दोस्तो के साथ गैंग रेप किया।बताया गया कि आकाश दोस्तो से पैसे लेकर नाबालिक को उपलब्ध कर रहा था।कुछ दिन पहले भी नाबालिक के साथ ऐसी ही घटना होने से उसे सुधार गृह में रखा गया था।एक महीना हुई लौटी तो फिर दुष्कर्म का शिकार बनी।घटना की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ताओं पता चलते ही MIDC पुलिस को सूचित किया।DB स्काट ने तुरंत मौके पर जाकर नाबालिक की जान बचाई।आरोपी को दबोचा।
नाबालिक को पिता नहीं है,मा है एक भाई है। ,गुरुवार को रात 10 बजे के दौरान की घटना की जानकारी मिलते ही ,सीपी,डीसीपी,डीआईजी ने मौके पर भेट घटना का पर्दाफाश किया।
5 आरोपी पर मामला दर्ज किया करने की जानकारी अप्पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्ड़ी ने दी। पीआई उमेश बेसरकर ने आरोपी आकाश भंडारी के साथ 4 आरोपियों पर
धारा 376 ,2 (n) ,376 d, 372,373,392,506 34,4,5 पोक्सो,पीटा 4,5 तहत मामला दर्ज किया।5 आरोपीओ को हिरासत में लिया है।