*राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया*
नागपुर – 8 मार्च 2018 की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पी.एम. नरेन्द्र मोदी ने समग्र पोषण अभियान की शुरुआत की। गत माह राष्ट्रीय पोषण माह स्थानीय अरविन्द इंडो पब्लिक स्कूल में मनाया गया। पी.एम मोदी ने लॉन्च के दौरान कहा था कि यह पोषण अभियान कुपोषण की समस्या की और देश का ध्यान आकर्षित करता है। स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र मिश्र ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के साथ वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा कि आवश्यक पोषण तत्वों और कैलोरी के संयोजन के साथ संतुलित आहार मानव शरीर के सुचारू कामकाज और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। थीम के अनुरूप स्कूल में पोषण वाटिका तैयार की गई। हरी सब्जियां एवं फलोत्पादन को महत्व प्रदान किया गया। योग और आयुष थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को योग के द्वारा निरोगी काया की जानकारी प्रदान की गई।
न्यूट्रीशन वीक मनाया गया, जिसके अंतर्गत सलाद डेकोरेशन एवं फ्रेश ज्यूस बनाओ स्पर्धा आयोजित की गई । सभी विद्यार्थियों ने जंक फूड से परहेज की शपथ ली। पोषण अभियान के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मानसिक स्वास्थ्य को हेल्दी रखने के लिए अच्छी डाइट लेना क्यों जरूरी है यह जानकारी भी विद्यार्थियों ने स्कूल के साथ साझा की। 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के दौरान राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत निबंध एवं भाषण स्पर्धा भी आयोजित की गई। स्कूल के चेयरमैन डॉ. आशिष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना की।