*लखीमपुर के किसानों हत्या के विरोध में कोंढाली बंद!* *राष्ट्रपती को भेजा ज्ञापन*

*लखीमपुर के किसानों हत्या के विरोध में कोंढाली बंद!*


*राष्ट्रपती को भेजा ज्ञापन*

कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे

कोंढाली – 11अक्तूबर के सुबह 11-00 कोंढाली में लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों की मौत पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए यहां के हुतात्मा स्मारक के हुतात्मा ज्वाला स्तंभ पर स्थानिय किसानों तथा महाविकास आघाडी के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पण किया गया,। लखीमपुर में अपना हक्क की मांग करने वाले किसानों की हत्या के विरोध मे तथा किसानों के न्याय के लिये मांग के साथ यहां के हुतात्मा स्तंभ के समक्ष मौन रख कर किसानों मृत पत्रकार तथा अन्य मृतक को श्रद्धांजलि दी। यहाँ के व्यापारियों द्वारा मृतक किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये अपनी दुकाने बंद रखी । साथ ही स्थानीय ग्रा प पदाधिकारीयों तथा कांग्रेस,राष्ट्रवादी, शिवसेना, महाविकास आघाडी, समाजवादी पार्टी,आर पी आय(क), के पदाधिकारियों तथा स्थानिय किसानों द्वारा लखीमपुर के किसानों के हत्या पर दुख जताया।

काटोल तहसील के कोंढाली में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस शिवसेना, आर पी आय के पदाधिकारियों ने कोविड नियमावली के तहत
केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों पर निषेध किया!
किसान विरोधी केंद्र सरकार मुर्दाबाद- योगी सरकार मुर्दाबाद, किसानों के हत्यारों की गिरफ्तार करो ऽऽऽ के नारे बाजी के साथ महाविकास आघाडी के के पदाधिकारियों तथा स्थानिय किसानों ने यहां के मुख्य मार्ग से नगर के बाजार चौक पहूंच कर केंद्र सरकार तथा उ प्र सरकार के किसानों पत्रकारों के हत्या का निषेध के लिये काली फित लगाकर मोर्चा निकालकर लखीमपुरखीरीके किसानों के हत्यारों को गिरफ्तार के लिये तथा किसान विरोधी काले कानून वापस लेने के लिये,देश के महामहिम राष्ट्रपति को कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले के माध्यम से निवेदन दिया गया।


इस निषेध आंदोलन काटोल कृषी उपज मंडी के पुर्व उप सभापती निलकंठराव ढोरे, काटोल तहसील कांग्रेस अध्यक्ष सतीश पाटील चव्हान , शिवसेना के संपर्क प्रमुख यादवराव बागडते मे मार्गदर्शन में कोंढाली ग्रा प के सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्निलसिंह व्यास,रामदास मरकाम, बाळासाहेब जाधव, आकाश गजबे, संजय राऊत,अरूण उईके, नितीन ठवले, रणजित गायकवाड़,प्रशांत खंते,दिलिप जाऊलकर,याकूब पठाण,कमलेश गुप्ता, एफ ए शेख,अफसर शेख, दुर्गाप्रसाद पांडे,रामदास मरकाम,रमण ठाकरे,नंदू गणोरकर,विश्वनाथ धारपुरे,नागोराव हिंगवे, सुभाष ठवळे, राजेंद्र गोलाईत, गणेशराव वानखेडे,सुरेंद्र कुर्वे,गोपाल माकोडे,एफ ए शेख,उत्तम येडमे, नंदकिशोर बागडते, कैलाश गजबे, उद्धव तागडे, श्रीधर दुपारे, उत्तम काळे, संजय गायकवाड़,चंद्रशेखरचरडे राकेश पांडे, धनराज राजूके, मंगल व्यास, नयन धर्मे, दर्शन चौरासे, आकाश वाघधरे, दिपक वाघधरे रोशन देवघरे, चेतन खंडाते, कपील वाघधरे प्रमोद नागपूरे, यांनी या प्रसंगी निषेध व्यक्त कर थानेदार को निवेदन दिया। यहां व्यापारियों द्वारा बंद को साथ दिया।
कोंढाली पुलीस द्वारा कडा बंदोबस्त रखा गया था।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …