*त्योहारो मे अपणे जानमाल की हिपाजत करे – थानेदार मुळूक*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः देखा गया है की दिवाली,नववर्ष की खुशीयाँ मनानेमे अकसर लोग अपनी तथा जानमाल की सुरक्षामे बडी लापरवही बरतते है जीससे उन्हे शारीरिक तथा आर्थीक नुकसान उठाना पडता है.ऐसेमे सतर्कता ही सर्वोत्तम उपाय होने की बात सावनेर पोलीस स्टेशन के थानेदार मारुती मुळूक ने कही*.
*फीलहाल दिपावली, नववर्ष, शादी,मांगलिक उत्सवोके पर्वकी शुरुवात होणेको है ऐसेमे सारा परिवार इकठ्ठा होकर पटाखे चलाने का आनंद लेते समय यह भुल जाते है की उनके घरोके दरवाजे खुले है वही नववर्ष तथा मांगलिक कार्यामेभी अकसर ऐसेही होता है जिससे अवसरवादीयो को हाथसफाईका मौका मील जाता है जीससे हमे बडे पैमाने पर आर्थीक नुकसान उठाना पड सकता है.और हमारे सारे जिवनकी जमा पुंजी लुटते देर नही लगती.ऐसेही हालात ठंडके दीनोमे भी बन आते जहा ठंडसे बचाव हेतू शामसे ही रजाईयोका आसरा लेने लगते है और दरवाजे खुलेही छोडकर सो जाते है जिससे चोरी होनेका खतरा सदैव बना रहता है ऐसेमे नागरिकोको सतर्क रहने आव्हान पोलीस विभागसे कीया जारहा है वैसे प्रसिद्धी पत्रक तथा समाजसेवीयोके माध्यमसे भी जनजागृती की जारही है*
*साथ ही मांगलिक कार्य तथा शादी,तीर्थयात्रा आदी जगह जानेसे पहले यह निश्चीत कर ले की हमने हमारे जेवरात,नगद आदी बँकोके लाँकर मे या अन्य जगहोपर सुरक्षीत कीये है या नही.साथही जब हमे दो चार दीनोके लीये घरोसे बहार जाना है तब उसकी जानकारी तथा अपने घरपर ध्यान देने हेतू आप पडोसीयो को तथा स्थानिक पोलीस को जरुर दे ताकी आपके घरो की उचीत सुरक्षा होकर चोरी जैसी कीसीभी प्रकारकी अप्रीय घटनाओ पर अंकुश लगनेमे पोलीस विभागको सहायता हो*
*साथ ही त्योहारोमे समय बचाने के चक्करमे तेज रप्तारसे वाहन चलाना,स्टंटबाजीसे बचे,कर्कश हार्नोसे परहेज करे, घरोमे या छतोपर पटाखे ना चलाये जीससे आगजनीका खतरा हो व बच्चोको पटाखो से दुर रखनेका अनुरोध इस अवसर पर थानेदार मारुती मुळूक ने कीया.*