Breaking News

*सूर्य की उपासना का छठ महापर्व बडे हर्षोल्लास से बाजारगाव मे मनाया गया*

*सूर्य की उपासना का छठ महापर्व बडे हर्षोल्लास से बाजारगाव मे मनाया गया*

काटोल संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे

बाजारगाव – नागपुर अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाजारगाव मे सूर्य की उपासना का सबसे बडा छठ पुजा का पर्व यहाँ के स्थानीय उत्तर भारतीयों परिवारो ने बडे हर्षोल्लास से मनाया !बाजारगाव एक छोटी औद्योगिक नगरी के स्वरूप मे विकसित होने के वजह से से अनेक औद्योगिक ईकाई  के वजह से यहा पर बडी संख्या मे उत्तर भारतीय मजदूर काम करते है और स्थानीय निवासी है सो इन सभी उत्तर भारतीय ने छठ पुजा का महापर्व पर नहाय-खाय और खरना के बाद  दि १०/११/२०२१ बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य यहा के ऐतिहासिक नाईक सरोवर तलाव के किनारे बनाये गये  पुजा घाट पर दिया !इस वक्त बडी संख्या मे उत्तर भारतीय परिवार व उनके सदस्यों ने छठ व्रतियो ने निर्जला व्रत रखा था जो शुक्रवार की सुबह सूर्योदय के समय दुसरा अर्ध्य देकर व छठ मैय्या का विधिवत् पूजन कर उपवास छोडा गया ! इस वक्त बडे संख्या मे पुजा घाट पर बाजारगाव के नागरिक भी उपस्थित थे! नाईक सरोवर तलाव पर छठ पुजा के लिए पुजा घाट आयोजन की व्यवस्था भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रफुल्ल तातोडे ने कि थी तथा सफलार्थ अभिषेक माझी ,गौतम मांझी, शिवमंगल मांझी, मेवालाल मांझी, राकेश मांझी, सुदिश मांझी, अभिषेक मांझी,धर्मेंद्र मांझी, भूपेंद्र वर्मा ,पावन सिंघ, राहुल कटरे
का सहयोग रहा !

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …

12:35