*कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करें* *सिटीझन फोरम की मांग*

*कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करें*

*सिटीझन फोरम की मांग*

काटोल संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे

काटोल – देश के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का अपमान करने के बयान को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामाला तथा आपराधिक मामला दर्ज कराने कि शिकाय दायर किये जाने की शिकायत नागपुर जिले के काटोल के सिटीझन फोरम द्वारा काटोल पुलीस स्टेशन में 13नवंबर को दर्ज करायी गई है। इस शिकायत में महात्मा गांधी,सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना आजाद, शहीद भगत सिंह के साथ साथ देश के आजादी शके लिये अपने प्राणों को न्योछावर (अपने प्राणों की आहुती देने वाले) करने वाले हजारों स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कंगना रनौत द्वारा किया गया है। इस लिये कंगना रनौत पर देशद्रोह तथा आपराधिक मामला दर्ज कराने की शिकायत की गयी है।

कंगना रनौत का बयान राष्ट्रविरोधी है और उनके खिलाफ सिटीजन फोरम की ओर से काटोल पुलीस थाने में सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज चौधरी को सिटीझन फोरम के मुख्य संयोजक प्रा विजय कडू द्वारा लिखीत में शिकायत दर्ज करायी गयी है, इस शिकाय पत्र में प्रतापराव ताटे, प्रा. वीरेंद्र इंगले, मनोज जवांजल, एड- मुकुंद दुधकवले, कुशल गायकवाड़ एवं अन्य पदाधिकारी यों के उपस्थित में काटोल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …