*कोयला श्रमिक सभा (HMS) का त्रिवार्षिक अधिवेशन संपन्न*
*अधिवेशन मे मोदी सरकार के श्रमिक विरोधी प्रयासोका एक मत से दर्शाया विरोध*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः सावनेर कोयला खदान उपक्षेत्र व्दारा वेकोली के स्टेडीयममे राष्ट्रीय कोयला श्रमिक सभाका त्रिवार्षिक अधिवेशन तथा स्नेहसंमेलन हर्षोल्हास से संपन्न हुँआ.इस अधिवेशनमे कोयला श्रमिक संघके समुचे देशभरसे केन्द्रीय तथा राज्योके पदाधिकारी तथा प्रतिनिधीयो के साथ साथ सभी क्षेत्रीय तथा उपक्षेत्रीय पदाधिकारीयोने शामील होकर सावनेर क्षेत्र व्दारा आयोजीत इस आयोजन को सफल बनाया.
*सर्व प्रथम इस अधिवेशनके अध्यक्ष,कोयला श्रमिक सभाके राष्ट्रीय महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू,हिंन्द मजदूर संघके केन्द्रीय अध्यक्ष सी.ए.राजा श्रीधर,हिंन्द खान मजदूर संघके छत्तीसगड अध्यक्ष नाथलाल पांडे,केन्द्रीय ठेका श्रम सलाहकार बोर्ड सदस्य (भारत सरकार) शिवकुमार यादव,मुकेश गालब,(राजस्थान),चंपा वर्मा अध्यक्ष,आंतराष्ट्रीय ट्रेड युनीयन,संजय वढावकर महासचिव ( महाराष्ट्र),महेन्द्र वर्मा,सिद्धार्थ गौतम आदीके हस्ते दिप प्रज्वलित कर अधिवेशन की विधिवत शुरूवात के तदउपरांत पहली बार सावनेर उपक्षेत्र पधारे राष्ट्रीय महासचिव हरभजन सिंह सिध्दूका शाल श्रीफल तथ स्मृतीचिन्ह भेट कर भव्य स्वागत कर अतिथी देवो भव् का परिचय दीया*
*इस अधिवेशन को संबोधित करते हुये केन्द्रीय महासचिव हरभजनसिंह सिध्दू ने केन्द्रमे सत्तासीन मोदी सरकार व्दारा चलाये जारहे श्रमिक एंव कामगार विरोधी नितीयोकी जमकर आलोचना करते हुये कहा की इन कामगार विरोधी नितीयोका पुरजोर विरोध कर इसे कभी सफल नही होने देनेकी बात कही.साथ ही उहोने कहा की ये सरकार गोरगरीब,कीसान,खेतीहर मजदूर,श्रमिक कामगारोकी सरकार नही है ये पुंजीपतीयो की सरकार है और हमेशाही पुंजीपतीयो लाभ पहुचानेके कार्य कर रही है ऐसा ऐसा खुलकर आरोप लगाया.वही केन्द्रीय श्रम सलाहकार बोर्डके सदस्य शिवकुमार यादव ने अपने वक्तव्यमे कही की कोयला श्रमिक सभा हमेशाही श्रमिक तथा कामगारोके उत्थान हेतू कार्य करती आई है और भविष्यमे भी करती रहेगी.केन्द्रकी मोदी सरकार चाहे जितने कामगार विरोधी कानून लागू कर पुंजीपतीयो राभ पहुँचानेका सपना देखे वो कभी सफल नही हो पायेगी.इस देशके प्रगतीमे सबसे बडा कीसीका योगदान होगा तो वो श्रमिक और कामगारोका है.इन्हे इनका हक दिलाने हेतू कोयला श्रमिक सभा हमेशा प्रयासरत रहेंगी तथा मोदी सरकारके श्रमिक विरोधी हर कानून का हम पुरजोर विरोध करने की बात इस अवसर पर कही*
*इस त्रिवार्षिक अधिवेशन तथा स्नेहसंमेलन के आयोजन को सफल बनाने हेतू सावनेर क्षेत्रके गुणवंत लांजेवार (कल्याण समिती सदस्य नागपुर),सुरेश व्दिवेदी,(जे.सी.सी.नागपुर क्षेत्र),शशी भट्टाचार्य,राकेश यादव,हंसराज सोनारे,गंगाप्रसाद कैथवास,नवीन चौरसिया,विकास झा,रवी सुर्यवंशी,निखिल झा,शिवशंकर चौरसिया,सोहराब खान,अनिल यादव,रामआधार यादव,जगलाल पाल,पप्पु यादव,नरेश नागलवार,चंद्रमोहन नायर,रामधारी भारती,राजु धोटे आदीने परिश्रम लीया*
*आयोजन का संचालन एंव आभार नागपुर क्षेत्र कल्याण समीती के सदस्य गुणवंत लांजेवार ने माना*