*जोरका झटका धिरेसे लगने के बाद जागी केंद्र सरकार ; फिर भी देर आये दुरूस्त आये*
*कॉफ़ी चर्चा विथ महाराष्ट्र न्यूज़ मीडिया संवाददाता*
कोंढाली संवादाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली – काॅफी के साथ किसान कानून वापस लेने पर चर्चा हुई, इस चर्चा में खुर्सापार के सरपंच सुधीर गोतमारे, युवा किसान गेंदराज राऊत, डोंगरे , जी पी सुर्यवंशी छात्र कांग्रेस (एन सी पी)अध्यक्ष आकाश गजबे, बिमा कंपनी के-जितेंद्र डोगरे,
शिक्षा क्षेत्र के दिलीप वैद्य, व्यापारी संगठण के राजेंद्र गोलाईत, पत्रकार दुर्गाप्रसाद पांडे शामिल हुये, इस चर्चा का निष्कर्ष यही निकला की केंद्र सरकार ने किसानों की मांगो को समझने में देर कर दी।
फिर भी देर आये दुरूस्त आये!अब किसानों के हितों के कानून बनाने के लिये किसान संगठणो तथा कृषीविदों से चर्चा कर संसद के दोनों सदनों मे किसानों के राहत के बीलों पुर्ण चर्चा के बाद ही उचीत कदम उठाने पर चर्चा हुई.