*कोंढाली पुलीस स्टेशन द्धारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन*
कोंढाली संवादाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल – स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्थानीय कोंढाली थाना क्षेत्र के तहत दुधला के त्रिमूर्ति विद्यालय में चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली स्पर्धा जैसे प्रतियोगिता, के साथ साथ मैराथान एवं मैदानी खेल जैसी विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोंढाली के प्रभारी थानादार अजीत कदम द्वारा त्रीमुर्ती हायस्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र नागपुरे के उपस्थिती इस प्रतियोगीता का उद्घाटन किया गया। ए एसआई सुभाष साल्वे, शिपाई उमेश गुरमुले, रवींद्र वाईलकर एवं स्कूल शिक्षक राजेन्द्र भोंगले, राजेंद्र खामकर, प्रवीण लंगड़े, प्रशांत ताजने, ज्योति धांडे, पुष्पा तई पाटिल, आदी के निरिक्षण में विद्यार्थियों ने चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली स्पर्धा तथा मैदानी प्रतियोगीता में भाग लिया।
इन प्रतियोगीता में मेघावी छात्रों के साथ साथ प्रतियोगीता में हिस्सा लेनेवाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार दिए गए।