*नागपुर विधानपरिषद हेतू सावनेर मे शतप्रतिशत मतदान*
*भाजपा उमेदवार चंद्रशेखर बावनकुळे की जीत के प्रती आश्वस्त*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेर – नागपुर विधानपरिषद हेतू सावनेर तालुकाके सावनेर व खापा नगरपालिका के 43 के 43 मतदाओने मतदान कीया.
ज्ञात हो की नागपुर विधानपरिषद चुनाव हेतु भाजपाके चंद्रशेखर बावनकुळे ने तो वही काँग्रेसने भाजपा झोडकर काँग्रेसमे शामील हुये रविंद्र उर्फ छोटू भोयर को अपना उमेदवार बनाया तो वही निर्दलीय मंगेश देशमुख अपना भाग्य आज सावनेर तहसील मे सावनेर नगर पालीका के 23 तथा खापा नगरपालिका के 20 मतादाताओने अपने मतदान कीये चुनाव अधीकारी प्रताप वाघमारे तहसीलदार सावनेर के उपस्थितीमे हुये शांतीपुर्वक मतदान संपन्न हुआँ.मतदान केन्द्रपर भाजपा मतदाताओके साथ साथ कार्यकर्ताओमे भारी उत्साह नजर आया तो वही काँग्रेस मतदाता मतदान की पुर्व संध्यापर अपने उमेदवार रवींद्र भोयर की जगह निर्दलीय उमेदवार मंगेश देशमुख के पक्षमे मतदान करने का आलाकमान के फरमान के कारण संभ्रम की स्थीतीमे दीखे.
शुरुवाती दौरमे इस चुनावमे काँग्रेस व भाजपामे कडी टक्कर होणेके आसार दिखाई दीयेथे और वैसेही चर्चाओका बाजार गर्म था.और इसीलीये भाजपाने जिलेके अपने सभी मतदाताओको सैर-सपाटे हेतू सुरक्षित स्थानोपर रवाना कर दीया था जिससे उन मतदाताओसे काँग्रेस उमेदवार के साथ साथ नेतागण भी संपर्क नही कर पये.वही काँग्रेस के उमेदवार रवींद्र भोयर भी इस चुनावोको लेकर ज्यादे सक्रिय नही लगे.जिससे काँग्रेसी मतदाताओ चुनावके प्रती उत्साह कम ही नजर आया.कींतू जैसे ही मतदान की तिथीके पुर्वसंध्या पर राज्यके काँग्रेस आलाकमानने निर्दलीय उमेदवार मंगेश देशमुख के पक्षमे मतदान करणे का फरमान भेजे जानेसे काँग्रेसी मतदाताओकी रही सुही उम्मीद भी जाती रही.
सावनेर तहसीलदार तथा चुनाव अधिकारी प्रताप वाघमारे के प्रमुखतामे संपन्न हुये इस शांतीपुर्वक मतदान मे एक ओर जहा शतप्रतिशत मतदान हुआँ वही मतदाताओ का उत्साह बढाने तथा अपना चुनकर लाने हेतू भाजपा की ओरसे सावनेर नगराध्यक्षा रेखाताई मोवाडे,नगर उपाध्यक्ष अँड् अरविंद लोधी,नगरसेवक तुषार उमाटे,रविंद्र ठाकूर,आशीष मानकर,इंदिरा झोडापे भाजपाके वरिष्ठ नेता रामराव मोवाडे,शहर भाजपा अध्यक्ष मंदार मंगळे,सोनू नवधिंगे,अमित झोडापे,तो वही काँग्रेस की ओरसे नगरसेवक सुनील चाफेकर,निलेश पटे,दिपक बसवार,शपीक सैय्यद आदीके साथ ही शहर काँग्रेस अध्यक्ष पवन जैस्वाल,मनोज बसवार,साहेबराव विरखरे,लक्ष्मीकांत दिवटे सहीत अन्य पदाधिकारीयोने उपस्थित रहकर मतदाताओका उत्साह बढाया काँग्रेसने समयपर अपनी रणनीती बदलनेसे इसका लाभ भाजपाको मिलनेका अंदाज जानकारोव्दारा व्यक्त करनेसे भाजपा कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी चंद्रशेखर बावनकुळे के भारी मतोसे वीजय होने के प्रती आश्वस्त दिखे.आज हुये मतदान की मतगणना 14 दिसंबर 2021 को जिल्हाधिकारी कार्यालय परिसरके बचत भवन मे होकर इस चुनावमे कीसकी जीत और कीसकी हार तय करेगी.