*कार तथा निलगाय (रोही) की भिडंत कार पलटी-रोही की घटना स्थल पर ही मृत्यू*
काटोल संवादाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली – वन परिक्षेत्र कोंढाली के मेंढेपठार बीट के मौजा कलकुही शिवार के सर्ह्वे नं 15के तहत
तहत कोंढाली- काटोल मार्ग के चक्रिघाट के मोड पर 09दिसंम्बर के शाम साढे चार बजे के दरमियान स्विप्ट डिझायर काय क्र एम एच 27बी व्ही 2448 काटोल से कोंढाली के ओर आ रही थी। इस बीच कोंढाली काटोल मार्ग के कलकूही जंगली क्षेत्र से अंदाजन पांच बजे के दरमियान चार वर्षिय बडा रोही (नील गाय- नर) तेज गती से सडक पार कर रहा था ।जिससे काटोल से कोंढाली के ओर आ रहे स्विप कार के चालक द्वारा रोही(नील गाय)को बचाने के चक्कर मे वाहन तथा रोही में जोरदार भिडंत हुई जिस से कार पलट गीयी तथा रोही (नील गाय भी) भी गंभीर घायल हुई। घटना की जानकारी जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते को दी गयी, उन्होने ऑन डिवटी स्टाफ उपवनअधिकारी एफ बी पठाण, आर ओ जुमले, वन रक्षक वाय टी नाप्ते ,प्रियंका पाटील, मोहन सवई किशोर कुसलकर को घटना स्थल रवाना किया वन विभाग के उप वन अधिकारी घटना स्थल पर पहूंचे तब रोही (नीलगाय) की घटना स्थल पर ही मृत्यू होने की जानकारी दी. मृत नील गाय का कोंढाली के पशुधन अधिकारी द्वारा शव विच्छेदन कर वन विभाग द्वारा अग्नी दिये जाने की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते द्वारा दी गयी है. कार के वाहन चालक गजानन महादेव धावट(28)वायगाव तथा कार मालक विकास प्रवाशी अमरावती को गंभीर चोंटे आयी है, उन्हे उपचारार्थ अस्पताल में भरती किया गया है.
कोंढाली के वन परिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कापगते ने बताय की काटोल कोंढाली मार्ग के कलकूही क्षेत्र वन क्षेत्र वन्यजीव का कैरीडोर है, यहां से वन्यप्राणीयों आवाजाही लगी रहते है , लोक निर्माण विभाग द्वारा काटोल मार्ग पर वन्यजीव कैरिडोर दिशा द र्शक फालक लगाने की मांग भी की है। बताया गया है की विगत 03नवंबर को इस क्षेत्र में वन सुवर के टक्कर में कोंढाली के बीजली कर्मचारी की मृत्यू हुई थी .