*काटोल तहसील के 8279छात्रों का स्कूलों में हो टीकाकरण* *शालाबाह्य छात्रों का भी हो टीकाकरण ; रा. का. छात्र कांग्रेस की मांग*

*काटोल तहसील के 8279छात्रों का स्कूलों में हो टीकाकरण*

*शालाबाह्य छात्रों का भी हो टीकाकरण ; रा. का. छात्र कांग्रेस की मांग*

कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे

कोंढाली – कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या देख 15से18आयु वर्ग के छात्रों का भी टीकाकरण कराने का निर्माण राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है ।
15से18आयुवर्ग के ग्रामीण अस्पताल,तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के तहत आनेवाले छात्रों का टीकाकरण स्थानिय स्कूल महाविद्यालय में ही कैम्प लगाकर ही टीके खुराग लगाये जाने की मांग विद्यार्थी कांग्रेस (रा का) के जिलाध्यक्ष आकाश गजबे, रा का यु के काटोल तहसील अध्यक्ष प्रशांत खंते,कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल व्यास कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के मेडिकल ऑफिस डाक्टर पी खवशी तथा डा अनील मडावी को जिला आरोग्य अधिकारी कार्यालय के नाम से ज्ञापन सौंपकर मांग कि गयी है । साथ ही शाला बाह्य छात्रों के भी टीकाकरण की मांग भी की गयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काटोल तहसील के न प तथा
ग्रामिण आंचल के 43स्कूलों मे 15से18वर्ष आयुवर्ग के 8279छात्र है ।यह जानकारी काटोल पंचायत समिती के बी ई ओ संतोष सोनटक्के द्वारा दी गयी है । काटोल तहसील के सभी 8279छात्रों के साथ साथ शालाबाह्य छात्रों को लगाये जाने वाले टीके को सभी छात्रों द्वारा लाभ लेने का आवाहन काटोल पं स के सभापती धम्मपाल खोब्रागडे, उपसभापती अनुराधा खराडे, कोंढाली जि प सदस्य पुष्पाताई चाफले, मेटपांजरा जि प सर्कल के जि प सदस्य सलील देशमुख, येनवा जि प सर्कल के जि प सदस्य समीर उमप, पारडसिंगा जि प सर्कल के जि प सदस्य मिनाक्षी सरोदे, पं स सदस्य संजय डांगोरे,निशीकांत नागमोते, लता ताई धारपुरे, नितीन ठवले, द्वारा की गयी है।


ला भु विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय एवं सी बी एस ई हायस्कूल के 15से18आयुवर्ग के सभी 1205 छात्रों को टीका लगाया जायेगा सभी स्कूलों के छात्रों को संबधित स्कूलों में ही टीकाकरण कैम्प लगाने की मांग भी की गयी है।
15से 18वर्ष आयु वर्ग के छात्रों के टीकाकरण संबधीत स्कूलों में ही टीकाकरण कैम्प लगाने की मांग पर काटोल तहसील के आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे से पुंछने पर बताया की इस मांग को जिला आरोग्य अधिकारी कार्यालय भेजी जायेगी यहां आये निर्देशों का पालन करेंगे।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …