*सावनेर मे कोरोना का आगमन*
*तहसीलके खापा,वकोडी़,पाटनसांवगी तथा सावनेर शहरमे मीले एक एक मरिज़*
*सुपरस्प्रेडर,दुकानदारोके साथ ही सामान्य जनता टेस्टिंग हेतू आगे आये – तहसीलदार प्रताप वाघमारे*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः कोरोना की तीसरी लहर का असर अब ग्रामीण क्षेत्रोमे भी नजर आने लगा है.नववर्ष के दुसरे दीन सावनेर तालुकाके खापा,वाकोडी तथा पाटनसांवगी मे एक एक मरीज मिलनेसे एक ओर जहाँ स्वास्थ अधिकारी कर्मचारीयोके साथ साथ तहसील प्रशासन की सजगता बढी वही दि.3 जानेवारी को सावनेर शहरके दादाजी नगर मे एक महिला कोरोना पाँझेटिव्ह मीलनेसे नगर प्रशासन भी हरकत आगया*
*शहर पहली पाई गयी कोरोनाग्रस्त महिला हाल हीमे अपने परिवार के साथ नववर्ष के अवसरपर पंढरपूर से देवदर्शन कर लौटने की जाणकारी है.सफरसे लौटनेपर शारीरिक तकलीफोके चलते निजी अस्पतालमे इलाजके दौरान उसकी कोरोना टेस्ट कराने पर उक्त महिला कोरोना ग्रसीत पाई गयी.तो वही विश्वासनिय सुत्रोकी माने तो उक्त महिलाने अभीतक कोरोनासे बचाव हेतू लगनेवाली व्हँक्सीन तक नही लगानेकी बात उजागर हो रही है. वही सुत्र बतता है की सावनेर शहरमे अबभी लगभग तीन हजार लोग कोरोना महामारी से बचाब हेतू टिका लगनेसे हिचकिचा रहे है*
टिकाकरण तथा जाँच मे सहयोग करे – तहसीलदार प्रताप वाघमारे
*सावनेर तहसीलके तहसील प्रताप वाघमारेने तहसील के नागरिकोसे अपिल की है की वे कोरोनासे बचाव तथा अपनी और परिवार के सुरक्षा हेतछ टिकाकरण तथा टेस्टिंग हेतू प्रशासनको सहयोग करे.तथा तालुकाके स्वास्थ अधिकारी,कर्मचारी,आशा वर्कर,समाजसेवी आदीयोसे अनुरोध कीया है की तीसरे चरणके बढते कोरोना को देखते हुँये फीरसे एकबार इस महामारीके दौरमे आगे बढकर जनजागृती,टिकाकरण व टेस्टिंग हेतू नागरिकोको प्रोत्साहित कर सहयोग करे*
*स्वास्थ विभागको सहयोग करे – डॉ मंजुषा ढोबळे
*प्राथमिक स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर मे उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की प्रपाठक डाँ.मंजुषा ढोबळे तथा स्वास्थ्य अधिकारीयोके उपस्थितीमे आजसे शुरु हुये 15 से 18 वर्षेके छात्रोके टिकाकरणमे शहरके कुल 77 छात्र छात्राओका टिकाकरण करण कीया गया.इस अवसरपर अपने विचार साझा करते हुँये डॉ.मंजुषा ढोबळे ने कहाकी तीसरे चरणके कोरोनासे अब अपना क्षेत्रभी अछुता नही रहा है.यहा भी कोरोना ग्रसीत मरीज रोजाना पाये जारहे है.इस महामारीको फैलनेसे रोकने हेतू कोविड़ 19 के दिशानिर्देशोका पालन करे तथा अपने स्वास्थ्यकी नियमित जाँच एंव टिकाकरण अवश्य कराये.बहारसे आनेवाले तथा सफरसे लौटे नागरिक अपनी जाँच अवश्य करे ताकी बढते कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके*
*तो वही सावनेर नगर पालिकाकी मुख्याधिकारी हर्षला राणेने सुपरस्प्रेडर कहे जानेवाले फुटकर सागभाजी विक्रेता, दुकानदार,आटो रिक्षा चालक तथा शहरवासी आदीसे सरकार व्दारा कोरोना की रोकथाम हेतू चलायी जारही एँन्टिजन और आरटीपीसीआर टेस्टिंग नीयमीत तौर पर करते रहनेकी अपील की है तथा जबतक प्रशासन व नागरिक इस महामारीको गंभीरतासे नही समजते तबतक इसपर अंकुश लगानेमे सफलता प्राप्त नही होने की बात कर सहयोग की अपील की*
*कैसे हो बढते कोरोना की रोकथाम*
*जबसे इस जानलेवा कोरोना महामारीका उदय हुआँ है तबसे अनेक तरहके कायस लगाये जारहे है.शुरुवाती चरणमे तो कोई इस कोरोना को महामारी माननेको तयार न था लेकीन जैसे जैसे वक्त गुजरता गया कोरोनाकी भयावह स्थीती आगे आती गयी और दुसरे चरणके अंततक हर कीसीको इसकी कीमत चुकानी पडी तब लगा की सचमुच कोरोना है.लेकीन अंतमे इस महामारीसे निजात मीलती है और आम इंन्सान चैनकी साँस लेने लगता है.सारे देशमे व्हँक्सीनेशन और सतर्कतापर विषेश लक्ष दीया जाता है.और फीर 2021 का अंत आते आते फीर एकबार कोरोना ओमिक्राँन के नये रुपमे प्रकट होता.खैर यहतो महामारी है आते जाते रहेंगी.पर एक बात है जो बार बार उभरकर आगे आती है वो ये की सामान्य नागरिको को ही इस महामारी का खतरा है क्या.?,नेता अभिनेता या रसुखदारो नही…,चुनाव को नही..?,नेताओ की बडी बडी सभाओ को नही…?,अगर ऐसा न होता तो उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्योमे होनेवाले चुनाव और रैलीया इस कोरोनासे अछुती क्यो रह जाती है.जानकारोकी माने तो यह एक बहोत बडा आंतरु षडयंत्र है.जीसका मकसद सीर्फ कोरोनाके डरसे सामान्य इंन्सानो को डराये रखना.*
*खैर स्थीती जो भी हो पर ये सही है की कोरोना एक जानलेवा संसर्गजन्य बीमारी है.इसलीये नागपुर मेट्रो समाचार की ओरसे आम जनताको अनुरोध है की वे तीसरे चरणके इस कोरोना महामारी को हलके मे ना ले और कोविड़ 19 के दिशानिर्देशोका शतप्रतिशत पालन कर अपने और अपने परिवारकी सुरक्षाका ध्यान रखे*
*अंतीम समाचार लिखे जाने तक दि.2 जानेवारी के 3 और 3 जानेवारी को सावनेर 1 और वाकोडी 1 ऐसे कुल 5 मरीजोकी पुष्टी हुयी है*