*कोहरे के कोहराम से थम्हें वाहनों चक्के*
*ठंड तथा ठिठूरन से प्रतिदिन के दिनचर्या पर भी हुआ असर*
कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली – सोमवार को 10जनवरी से जारी लगातार, नववर्ष के दुसरे सप्ताह में घने कोहरे ने नागपुर अमरावती राज मार्ग को एक प्रकार से बाधीत ही किये जाने से राज मार्ग पर दौडाये जा रहे वाहनों के वाहन चालकों ने अपने अपने वाहनों को राज मार्ग के ढाबे होटलों पर रोक कर विश्राम करना ही उचीत समझा। वहीं दो पहीया , तिनपहीया तथा चार पहीया वाहनों के चालकों ने भी कोहरा छटने तक के इंतजार के बाद अपने अपने वाहनों को लेकर गतंव्य पर जाना ही उचीत समझा।
नव वर्ष के दुसरे सप्ताह 10जनवरी के सुबह चार बजे से ही नागपुर अमरावती राज मार्ग के साथ साथ ग्रामिण आंचल में भी कोहरी की घनी चादर फैली थी। फलस्वरूप राजमार्ग पर तो सामने स के मात्र पांच दस फुट के दुरी के वाहन दिखना भी कठीण हो गया था इस लिये राज मार्ग के वाहन चालकों ने अपने अपने वाहनों को होटल ढाबों पर ही रोक दिये थे।एक्का दुक्का वाहन चालकों ने अत्यंत धीमें गती से वाहन चलाये।
इसी प्रकार निजी वाहनचालकोंने ने कोहरे की चादर हटने के बाद सुबह आठ बजे के बाद अपने अपने वाहनों लेकर अपने अपने गंतव्य पर जाने की जानकारी यहां फल व्यवसायी गौस महंमद तथा डेली निडस् के दुकानदार निलेश त्रीपाठी जो प्रतिदिन सुबह चार बजे नागपुर जाते थे, वे 10जनवरी को घने कोहरे तथा ठिठूरन के कारन प्रतिदिन के समय पर ना जाकर कोहरे कि परतें कम होने ( छटने ) के बाद नागपुर गये। देर 09बजे तक कोहरे की चादर बिछी रही। इस बीच लोगों ने ठंड के ठिठुरन से तथा कोहरा होने के कारण लोगों ने जहां वहां आग के अगंठियों का सहारा लेने से सभी की दिनचर्या प्रभावित दिखी। 09जनवरी को बारिश के वजह से ठंड हवाएं सुबह से शुरू थी ।