*कोरोना 19-की तिसरी लहर से खुद ही खुद की जिम्मेवारी लें* *खुद ही बने कोविड योद्धा -तहसीलदार अजय चरडे*

*कोरोना 19-की तिसरी लहर से खुद ही खुद की जिम्मेवारी लें*

*खुद ही बने कोविड योद्धा तहसीलदार अजय चरडे*

काटोल संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे

 

कोंढाली – तीसरी लहर के बीच कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, जानें से डेल्टा,औरओमिक्रान खुद को तथा परिजनों को बचाने के खुद भी कोवीड प्रतिबंधात्मक नियमावली का पालन करने का तहसीलदार अजय चरडे द्वारा आवाहन किया गया ।इस अवसर पर नायबतहसीलदार निलेश कदम ने भी बताया की
देश में कोरोना19 वायरस से संक्रमितों के मामले एक फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं.

इन बढ़ते मामलों ने चिंता में डाल दिया है. वहीं इस वर्ष भी कोविड के नए नए रूप को देखते हुए इस महामारी को लेकर आशंकाएं और भी गहराती जा रही है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चपेट में आने से खुद को बचाने की प्रत्येक नागरिक की जबाबदारी है, इसके लिये प्रत्येक व्यक्ती ने कोविड 19के नई गाईड लाईन का पालन करने की जानकारी काटोल तहसील के तहसीलदार अजय चरडे तथा नायब तहसीलदार निलेश कदम ने कोंढाली के नायब तहसीलदार कार्यालय में यहां के मंगल कार्यालय, लाॅन के संचालक,व्यापारी, केशवराव कर्तनालय के संचालक ग्रा प के सरपंच तथा पदाधिकारीयों की बैठक लेकर कोविड 19 के प्रतिबंधात्मक उपाययोज नविन नियमावली की जानकारी दी गयी.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …