*युवक कांग्रेस ने की नागपुर मेयो अस्पताल परिसर में इंदिरा गांधी का स्मारक बनाने की मांग*
नागपुर विशेष प्रतिनिधि
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्टीय सचिव बंटी शेलके तथा नागपुर लोकसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष तौसीफ खान के मार्गदर्शन तथा महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव फजलुर रहमान कुरैशी के नेतृत्व मे आज इंदिरा गांधी की जंयती के अवसर पर युवक कांग्रेस ने नागपुर के मेयो अस्पताल के मेडीकल सुपरीडेन्ट डाँ सागर पांडे को एक ज्ञापन सौपा। जिसमे बताया गया कि आज इंदिरा गांधी जी की जंयती के अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस वह नागपुर शहर युवक कांग्रेस आपसे मांग करती हैं कि अस्पताल के आपातकालीन विभाग Casualtie Department के बाहर जो खाली जगह पडी हैं वहां पर इंदिरा गांधी जी का स्मारक बनाने का प्रस्ताव आपके कार्यालय द्वारा महाराष्ट्र सरकार को भेजा जाए। जिससे हम सभी में इंदिरा जी को उनके किए कार्यो के लिए सच्ची श्रद्धांजलि दे सके।
मेयो प्रशासन द्वारा उनकी मांग पर सकारात्मक रवैया अपनाकर उनके निवेदन को आगे करवाई के लिए भेजा गया है। निवेदन देने मे महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के सचिव फजलुर रहमान कुरेशी तौसीफ खान राज बुकुरे वसीम शेख अजहर शेख स्वप्निल डोक अक्षय घाटोले मध्य नागपुर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मुद्रित अंसारी अतीक अहमद नकील अहमद सभी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे