*वृद्ध से जबरन रूपये छिनने वाला आरोपी धराया*

*वृद्ध से जबरन रूपये छिनने वाला आरोपी धराया*

विशेष प्रतिनिधि

सावनेर – बैंक से रूपये निकाल कर आटो स्टैंड की ओर जा रहे एक वृद्ध के जेब से जबरन 10 हजार रूपये छिनने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी योगेश यशवंत कमाले (28) निवासी पहलेपार सावनेर हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी आनंदराव महादेव येलेकर (65) निवासी तेलंगखेड़ी मंगलवार की दोपहर 11ः30 बजे के करीब सावनेर की एक बैंक से 10 हजार रूपये निकाल कर उसे बनियान की जेब में रख नप हायस्कुल ग्राउंड से तहसील कार्यालय के पास स्थित आटो स्टैंड की ओर जा रहे थे। ग्राउंड पर उन्हें एक अज्ञात साईकिल सवार युवक मिला जिसने वृद्ध से तंबाकु की मांग की। आनंदराव के मना करने पर उक्त युवक ने उनकी जेब में हाथ डाल कर तंबाकु देखने के बहाने 10 हजार रूपये निकाल लिए।

आनंदराव के ध्यान में यह बात आने के पूर्व ही उक्त युवक साईकिल से भाग निकला। जेब से रूपये निकाले जाने की बात ध्यान में आते ही उन्होने सावनेर पुलिस थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उक्त मार्ग पर के सीसीटीवी कैमेरे खंगालने पर उक्त आरोपी योगेश यशवंत कमाले होने का पता चला। थाने के डीबी शाखा के प्रमुख पीएसआई सागर कारंडे, नीलेश तायड़े, प्रकाश ठोके, अशोक निस्ताने, सचिन लोनारे आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को मोहपा मार्ग से बुधवार की शाम गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने पुलिस को काफी छकाया। वह पूर्व में भी कुछ अपराधों में शामिल होने से उसे पुलिस से बचने के काफी तरीके पता हैं। बुधवार की दोपहर वह काटोल मार्ग पर स्थित महाकाली नगरी में होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली जिसके बाद पुलिस उसके करीब भी पहुंची लेकिन वह उन्हे चकमा देकर खेतों की ओर फरार हो गया। सावनेर पुलिस थाने का डीबी पथक व स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने पूरे दिन उसे खेतों में तलाशने का प्रयास किया। शाम होते-होते आरोपी योगेश सावनेर पुलिस के हाथ लगा। उसके खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच थानेदार मारूति मुलुक के मार्गदर्शन में पीएसआई सागर कारंडे कर रहे हैं।

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …