*काटोल में नबीरा महाविद्यालय में 15 से 18 आयुवर्ग के 650 छात्रो का टीकाकरण*
काटोल संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल – ग्रामीण अस्पताल के माध्यम से यहां के नबीरा महाविद्यालय में 13जनवरी से आयोजीत 15से18आयुवर्ग केछात्रों के टीकाकरण अभियान के तहत650छात्रों का टीकाकरण किये जाने की जानकारी ग्रामीणअस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.दिनेश डवरे,वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सुधीर वाघमारे, डॉ.अभिलाष एकलारे, नबीरा महाविद्यालय के उपाध्यक्ष निरंजन राऊत, प्राचार्य डाक्टर नवीन, डाक्टर जगदले द्वारा दी गयी।तथा इस अवसर पर प्राध्यापक ए. आर. वीर
प्राध्यापक एम बी भोसे
प्राध्यापक जे.पी शिरस्कर
प्राध्यापक आर. पी. बनसोड
प्राध्यापक टी. आर. मुंदाने
प्राध्यापक शुभांगी राऊत
प्राध्यापक आर. सी. तिडके
प्राध्यापक . एन. के. पाठे
प्राध्यापक . डी. डी. ढोक
प्राध्यापक पी. पी. भक्ते,शालिक राम राठोड, परेश देशमुख, तथा अमित खांडेकर ने सहयोग किये