*घरेलू विवाद से गुस्साए महीला ने नन्हे बच्चे को जहर पीलाकर खुद भी जहर पिया* *बालक की मौत,महिला अस्पताल में भर्ती*

*घरेलू विवाद से गुस्साए महीला ने नन्हे बच्चे को जहर पीलाकर खुद भी जहर पिया*


*बालक की मौत,महिला अस्पताल में भर्ती*

रामटेक तालुका प्रतिनिधी-
रामटेक – पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बनपुरी(तहसील पारशिवनी) में
घरेलू विवाद में महीला ने खुद जहर खाकर अपने खुद के सत्रह महीने के बच्चे को भी जहर खिलाया.उसमे नन्हे बच्चे की मौत हो गई.यह दर्दनाक घटना दि.14 जनवरी 2022 को दोपहर 1 बजे से 4 बजे के दरमियान हुयी.महीला को गंभीर हालत में रामटेक के योगीराज अस्पताल में भर्ती किया गया हैं.


महिला का नाम सौ. प्रणाली रामकृष्ण धावड़े उम्र 22 वर्ष एवं मृतक बच्चे का नाम वेदांत रामकृष्ण धावड़े उम्र 17 महीने है. उपजिल्हा अस्पताल, रामटेक में मृतक बच्चे का 15 जनवरी को पोस्टमार्टम किया गया. मृतक बच्चे पर बनपुरी में शोकाकुल वातावरण में अंतीम संस्कार किया गया.महीला पर योगीराज राधाकृष्ण अस्पताल, रामटेक में इलाज चल रहा हैं. वो खतरे से बाहर है. विशेष बात यह है कि महिला की सांस,देवर, पति व ससुर घटना के दिन सुबह खेत मे गये थे.दोपहर 1 बजे महिला ने किसी घरेलू विवाद के चलते अपने बच्चे को जहर दिया व खुद भी जहर पिया था. शाम 5 बजे जब उनकी सांस व पती घर आया व बच्चे को आवाज दिया तब बच्चे का आवाज नही आया. घर के अंदर जाकर देखने पर जहर पिने का मामला सामने आया. तब बच्चे की मौत हो चुकी थी. महिला को बचाने के लिए उसे तुरंत रामटेक के योगिराज राधाकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया.अस्पताल ने पुलिस को रात 8.30 बजे उपरोक्त घटना से अवगत कराया.पुलिस ने जांच कर रात 12.30 बजे मामला दर्ज किया.महीला पर अपने ही बच्चे की हत्या करने एवं खुदकुशी का प्रयास करने के आरोप में भादंवी की धारा 302,309 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आगे मामले की जांच थानेदार प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में रामटेक पुलीस कर रही हैं.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …