*फरार आरोपी खापा में देसी कट्टों के साथ धरे* *अनेक घटनाओ मे लिप्तता होने का अंदेशा*

*फरार आरोपी खापा में देसी कट्टों के साथ धरे*

*अनेक घटनाओ मे लिप्तता होने का अंदेशा*

विशेष प्रतिनिधि

सावनेरः 7 जनवरी को पोटा, खापररखेडा में एक देशी शराब की दुकान को बंदूक की नोक पर लूटने वाले आरोपियों को पकड़ने में नागपुर ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा की टीम को रविवार की दोपहर सफलता प्राप्त की*

 

*लूट में शामिल आरोपी हर्षित उर्फ अमित श्रीआनंदकुमार पांडे (21) निवासी पश्चिम सरिरा, तहसील मंजनपुर जिला कोसम्बी उप्र, जो हाल में पुराना बजार जगदीशगंज करवी जि.चित्रकुट उप्र का निवासी हैं व दुसरा लवकेश पप्पु निसाद (21) निवासी पुरानी बाज़ार छोटी मश्जिद के पास, करवी जि.चित्रकुटधाम उप्र हैं। आरोपियो के पास से 2 देसी कट्टें व 6 जिंदा कारतुस एैसा कुल 46 हजार रूपयों का माल पुलिस ने बरामद किया।*

*प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने 7 जनवरी की रात करिब 8ः40 बजे पोटा, खापरखेडा स्थित एक देशी शराब की दुकान में एक व्यक्तिको अकेला देख कर उस व्यक्ति के सिर में देसी कट्टे से वार कर दुकान से नगद 19 हजार रूपये, 8 हजार रूप्यों का मोबाइल फोन व सीसीटीव्ही कैमेरा का डीव्हीआर एैसा कुल 31 हजार रूपयों का माल ले भागे थे। इस वारदात के लिए उन्होने खापरखेडा क्षेत्र के पीपला स्थित एक बियर बार से चुराई मोटरसाईकिल का उपयोग किया था। खापरखेडा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था जिसकी समांतर जांच खापरखेडा व स्थानीय अपराध शाखा पुलिस कर रही थी।*

*रविवार की दोपहर एलसीबी की टीम को गुप्त जानकारी मिली की खापा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले नांदगाव क्षेत्र में बंद पड़ी इको स्मार्ट वाल्स इस कंपनी में 2 आपराधिक प्रवृत्ति के युवक देखें गए हैं। टीम में इस क्षेत्र की घेराबंदी की बड़ी चालाकी से दोनों आरोपियों को देसी कट्टों के साथ धर दबोचा। आरोपियों के पोटा ग्राम में किए लुट की कबूली पुलिस को दी व लुट के बाद डीव्हीआर कन्हान नदी में कही फेकनें की भी जानकारी पुलिस को दी।*

*उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधिक्षक विजय मगर, अप्पर पुलिस अधिक्षक राहुल माकणीकर, एलसीबी के पीआई ओमप्रकाश कोकाटे के मार्गदर्शन में एपीआई राजीव कर्मलवार, जितेंद्र वैरागड़े, अनिल राउत, विनोद काले, ज्ञानेश्वर राउत, अरविंद भगत, गजानन चौधरी, राजू रेवतकर, विरेन्द्र नरड़, शैलेष यादव, प्रणय बनाफर, आशीष मुंगले, रोहन डाखोरे, विपिन गायधने, अमोल वाघ, किशोर वानखेडे, उमेश फूलबेल, बालाजी साखरे, साहेबराव बहाले, अमोल कुथे पुरी की। एलसीबी व्दारा किए गए इस कार्यवाही से लुट व मोटरसाईकिल चोरी की 2 घटनाएं उजागर हुई जिसकी क्षेत्र में काफी प्रशंसा की गई। वही आरोपियों के खापा क्षेत्र में छूप कर रहने से वह यहां किसी घटना को अंजाम देने आए थे या रेत या अन्य व्यवसायों में चल रही प्रतीस्पर्धाके चलते बढ़ रही आपसी रंजिशों के चलते किसी का गेम करने लीये तो नही बुलाये गये थे यह भी चर्चा का विषय बना हुआँ हैं।*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …