*फर्जी पुलिस ने उड़ा लिए शिक्षिका के गहने*

*फर्जी पुलिस ने उड़ा लिए शिक्षिका के गहने*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेर – घर से किसी काम से बाहर निकली शिक्षिका को शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से आगाह करने के बहाने उसके गहने कागज में लपेट कर रखने का झांसा देकर बड़ी चतुराई से फर्जी पुलिसवाले बन कर आए 2 चोरों ने 1 लाख 30 हजार रूपयों के गहनों पर हाथ सांफ कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरयादी महिला शिक्षिका इंदू हिरामण घुगल (57) निवासी वार्ड क्र.3 नाईक ले आउट सावनेर हैं।

*रविवार की दोपहर 2ः30 बजे के करीब उक्त महिला घर से किसी काम से बाहर निकली थी, ढवले हॉस्पिटल मार्ग पर 2 युवक उनके पीछे से आए व उन्हे काफी देर से आवाज देने की बात कह कर समझाइश दी की शहर में इन दिनों लुटपाट की इतनी घटनाएं हो रही हैं व वह गहने पहन कर बाहर घुम रही हैं। दोनों युवकों ने स्वयम पुलिस कर्मी होन की बात कह कर उन्हे गहने कागज में रख देने की सलाह दी जिसे महिला ने मान लिया। उसके बाद हाथचालाकी से उन युवकों ने महिला को अपने पास के बैंटेक्स के गहने कागज में लपेट कर पकड़ा दिए व वह वहां से भाग निकले। कुछ देर बाद ही पीड़िता के ध्यान में उनके गहने चुरा लिए जाने की बात उन्हे समझी। उन्होने सावनेर पुलिस थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई।

*पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 419, 170 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी थानेदार सतिष पाटील के मार्गदर्शन में पीएसआई सागर कारंडे मामले की  जांच  कर रहे हैं।

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …