*सावनेर तहसील में फिर कोरोना ब्लास्ट* *20 जनवरी को सावनेर 40 ग्रामीण 36 ; कुल 76*

*सावनेर तहसील में फिर कोरोना ब्लास्ट*

*20 जनवरी को सावनेर 40 ग्रामीण 36 ; कुल 76*

 

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः दि.20 जनवरी 2022 को एकबार फीर रोजाना की तरह 76 नये मरीजोकी पुष्टी हुयी*

*आकडोपर नजर डाली जाय तो सावनेर शहरमे कुल 224 तथा ग्रामीण मे 3*7 ऐसे कुल 531 एँक्टिव मरिज होणेकी जानकारी है.सावनेर शहर मे 45 मरिज़ रिकव्हर हुये है तो वही 179 पर इलाज चल रहा है तो वही ग्रामीण की स्थिती देखी जाय तो अबतक 101 मरिज़ रिकव्हर हुये है तो 206 मरीजोको होम आयसोलेट कर इलाज जारी है*

*दि.20 जनवरी को सावनेर 40,चिचोली 9,खापा 6,गुमगांव 5,खुरजगाव 3,वाघोडा 2,खुबाळा 2,सिल्लोरी 1,ईसापुर 1,नांदा गो.1,खापा न.1,गडमी 1,टेंभुर्डोह 1,बडेगाव 1,दहेगाव 1,कुल 76 नये मरीजोकी पुष्टी हुयी है*

*रोजाना बढते मरिजोकी संख्या देखते हुये अब भी स्थानिक प्रशासन हरकतमे आते दिखाई नही देरहा.अगर प्रशासन का ऐसेही टालमटोल रवैय्या रहा तो रोजाना हाप सेंच्युरी क्या सेंच्युरी भी लग सकती है.ऐसा जानकारो मत है.तो वही आम जनता अबभी बेखौफ होकर कीसी बडे अनहोनीको आमंत्रित करणेपर तुली है*

*बेवजह घरोसे बाहर न निकले,कोविड़ 19 के दिशानिर्देशोका पालन करे.सतर्क रहे,सुरक्षित रहे,सावधान रहे*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …