*बाइक सवार युवक ने सायकल सवार महिला पर फेका एसिड*
*सीसीटीवी में घटना कैद,आरोपी की तलाश जारी*
नागपुरः नागपुर में आये दीन क्राइम कम होने के बजाय बढते ही जारहे है.30 लाखसे उपरकी जनसंख्या वाले नागपुर शहर में हर दिन कोई ना कोई बडी वारदाते होते रहती है।शनिवार को ऐसी ही एक घटना अजनी पुलिस स्टेशन के तहत रामेश्वरी में सामनेसे आरही एक साइकिल चालक महिला पर एक बाइक चालक युवक ने चलते चलते ही महिला पर एसिड फेककर भाग निकाला.यह घटना मौकाये वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।एसिड फेकते हुए मोटरसायकल सवार युवक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है*
*रामेश्वरी इलाके में यह वाररदात शनिवार की सुबह हुई.इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई .प्राप्त सुत्रोकी माने तो दोनों पति पत्नी होनेकी जानकारी निकलकर आरही है.आखिर पति ने पत्नी पर एसिड से हमला क्यो किया यह सवाल उठ रहा है.घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस हरकत में आई।तुरन्त सीसीटीवी को खंगालकर आरोपी की तलाश में पुलिस लगी है।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल महिला को मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया।महिला की हालत स्थिर बताई गई।आरोपी मिलने के बाद तथा घायल महिलासे पुछताछ के बाद ही घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकती है.फीलहाल पुलिस मामलेकी जांच कर रही है*