*सावनेर में फिर कोरोना ब्लास्ट ; प्रशासन की अनदेखी*
*दो दिनो मे कोरोना के 184 नये मरीज ; नही थम रही कोविड लापरवाही की रफ्तार*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः सावनेर तहसील व शहरको फीरसे एकबार कोरोनाने अपने चपेट मे लेकर रविवार 23 जनवरी को 58 तथा सोमवार 24 जनवरी 2022 को 126 ऐसे कुल 184 नये कोरोनाग्रस्त मरीज पाये जानेसे स्थानिक प्रशासनके साथ साथ आम नागरिक भाई कीतने लापरवाही बरत रहे यह सिद्ध कर दीया*
*दि.23 और 24 जनवरी के आकडोपर नजर डाली जाय तो सावनेर शहर 85,पाटनसांवगी 20,खापा 17,चिचोली 7,वाकोडी 5,केलवद 5,रिसाळा 4,खुरजगाव 4,मालेगाव 4,दहेगाव 3,वाकी 2,सिल्लोरी 2,पीपला 2,सिंदेवानी 2,उमरी 2,खर्डूका 2,खुबाळा 2,हत्तीसरा 1,बिडगाव 1,नरसाळा 1,नांदा 1,हिंगणा 1,बडेगाव 1,गडेगाव 1,सवर्नी 1,चांपा 1,कोटोडी 1,वाघोडा 1,कुसुबी 1 कुल 184 नये मरिजोकी पुष्टी हुयी*
*कोरोना का जोर – प्रशासन कमजोर*
*वैसे जानकारो और सरकारी दिशानिर्देशोकी माने तो इन्होने पहलेसे ही आगाह करा दिया है की 20 जनवरी से 10 फरवरी तक कोरोना अपने चरमपर होणे का जो अंदेशा लगाया था वो सच होता दिखाई देने लगा है, कोरोना का कोहराम कम होने के बजाय बढ़ ही रहा है ऐसेमे सतर्कता ही एकमात्र उपाय है लेकीन रोजाना करिबन 50 से ज्यादे मरिज मिलनेपर भी प्रशासन का ढुलमुल रवैय्या तथा आम नागरिकोकी लापरवाही फीर एकबार दुसरे चरणके कटू अनुभवोकी पुणरावु्त्ती की ओर तेजीसे कदम बढाती नजर आरही है.समय रहते स्थानिक प्रशासनने सजगतासे कदम उठाते हुये सख्ती नही बरती तो कुछ कहा नही जासकता*
*वही सावनेर तहसील के तहसील प्रताप वाघमारे ने नागरिको से सतर्क व सुरक्षित रहने की अपीलके साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारीयोको कोरोनाके रोकथाम हेतू कडे कदम उठाने के दिशानिर्देश निर्गमित कर बिघडते हालातो को सख्ती से निपटनेके प्रबंध अविलंब कर.बाजारो मे बढती भीड़,मास्क,सोशल डिस्टंन्सीग आदीपर विषय ध्यान देनेकी सुचनाये दी है तथा आगामी राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी सादगीसे मनाने की अपील की है*