*जेष्ठ नागरिक मंडल ने की थानेदार से भेट* *जल्द से जल्द समस्या का हो निवारण*

*जेष्ठ नागरिक मंडल ने की थानेदार से भेट*

*जल्द से जल्द समस्या का हो निवारण*

मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले

सावनेरः शहर के जेष्ठ नागरिक मंडल के अध्यक्ष धर्मराज मनभेकर के नेतृत्वमे सावनेर पोलीस स्टेशन के थानेदार मारुती मुळूक से भेट कर जेष्ठ नागरिकोकी तथा अन्य समस्याओ पर चर्चा की.


*जिससे विषेशतः स्कुली छात्र छात्राओका तेज रप्तारसे दुपहीयाँ वाहन चलाना,स्टंटबाजी करना,रास्तोपर बढ रहे अनावश्यक अतिक्रमण,छुटमुट चोरीया तथा बस स्थानक तथा शहरमे बढती लाँज संस्कृती के साथ साथ बाजारो तथा चौराहोपर बढती भीड़ आदीपर विस्तृत चर्चा कर शिध्र हल निकालने मांग की.साथ ही सुबह सवरे सैर सपाटेवाले मार्गापर पोलीस पेट्रोलिंग की प्रमुख मांग की*


*वही थानेदार मारुती मुळूकने सभी वयोवृद्ध जेष्ठ नागरिकोको विश्वास दिलाते हुँये उनकी मांगोपर सहानुभूतीपुर्व विचार कर कारवाई के प्रती आश्वस्त कराते हुँये कहा की सावनेर पोलीस ईन सभी विषयोपर सजगतासे व निरंतर कारवाई कर रही है.वही हमारे अधिकारी कर्मचारी तथा ट्राफिक पोलीस शहर के सभी स्कुल काँलेजोमे जाकर छात्र छात्राओसे मीलकर उन्हे यातायात के नियमोकी जानकारी के साथ ही अन्य विषयोपर मार्गदर्शन कर रहे है.लेकीन कुछ छात्र तथा युवा स्टंटबाजी कर अपनी और औरोकी जानपे बन आनेवाली हरकते कर रहे है उनपर कडी कारवाई कर उक्त समस्यासे निजात दिलाने की कोशीशोके साथ ही शहरवासी,पालकवर्ग तथा जेष्ठ नागरिकोसे सहकार्य की अपील करते हुँये कहा की आपके आसपास अगर कीसीभी प्रकारकी संग्दिग्ध घटनाये तथा संदेहास्पद व्यकी नजर आये तो उसकी सुचना तुरंत सावनेर पोलीस को दे ताकी समय रहते कीसी अनहोनीको रोका जाय*


*इस अवसर पर जेष्ठ नागरिक मंळल के अध्यक्ष धर्मराज मनभेकर,सचिव नामदेव चरपे,यशवंत बंभूरे,महादेव रुषीया,शंकरराव राऊत,गजानन बोंदरे,भगवंत कालबांडे,मनोहर महतपुरे,अशोक कारोकार,नारायण चरपे,रामराव सुरजुसे,सुमन झाडे,नलीनी राऊत,ज्ञानवती दुहीजोड,ज्ञानेश्वर कोहळे आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …