*श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिवस उत्साह से संपन्न*

*श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिवस उत्साह से संपन्न*


कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली – शहर के टिचर काॅलनी सहीत यहां के ग्रामिण आंचल में श्री संत गजानन महाराज का 144वां प्रगट दिवस को कोविड नियमों का पालन करते हुए बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संत गजानन महाराज सामूहिक पारायण एवं पालकी का आयोजन किया गया। यहां के श्री संत गजानन महाराज के प्रकट दिवस समारोह के आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने कोरोना नियमों का पालन करते फिजिकल डिसटंसीग का पालन करते हुए प्रकट दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुया ।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …