*पोलीस अधिक्षक ने हितज्योती फाऊंडेशन के कार्याकी सरहाना की*
*पुष्पगुच्छ देकर कीया सन्मानित*
सावनेरः सावनेर क्षेत्रकी समाजकार्य तथा बेसहारा,मनोरुग्ण तथा आकस्मिक आपदाग्रस्तोके लीये कार्यरत हितज्योती आधार फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हितेश बंन्सोड के कुशल मार्गदर्शनमे ग्रामीण अंचलमे पुर्ण समर्पण तथा लगनसे कार्यरत इस संस्थाके पदाधिकारी तथा सदस्योको ईनके कार्याके प्रती अनेक महत्वपूर्ण संस्थाओने सन्मानित कर ईनका हौसला बढाया है*
*ईसी प्रकार से दि.28 फरवरी को नागपुर जिल्हा ग्रामीण के पोलीस अधिक्षक मा.विजय मगर अपने ग्रामीण दौरेपर सावनेर तालुकाके केलवद पोलीस स्टेशन पहुचनेपर हितज्योती फाऊंडेशन के अध्यक्ष हितेश बंन्सोड तथा सदस्य राजा फुले,सुरज सेलकर,मनिष राऊत आदीका पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित कर उनके कार्याकी प्रशंसा की.बतादे की सावनेर तहसील ही नही करिबके कलमेश्वर,पारशिवनी आदी तालुकामे जबभी कोई सडक हादसा होता है.या कोई आकस्मिक घटना होती है तो पोलिस प्रशासनके साथ ही घटनास्थलपर पहुचनेवाले हितज्योती फाऊंडेशन के कार्यकर्ता होते है.साथही उनकी रुग्णवाहिका ऐसे कार्योके लीये सदैव तयार रहती है.अपने सेवाकार्यमे हितज्योती फाऊंडेशनके ये कार्यकर्ता ना दिन देखते है रात बस एकही लगन होती है पीडीतको यथाशिध्र उचित चिकित्सा और उपचार उपलब्ध हो.पीछले अनेक वर्षोसे जारी ईनके निरंतर कार्योको अनेक बडे मंचोसे सरहा गया है.
*ईस अवसरपर नागपुर जिल्हा ग्रामीण पोलीस अधिक्षक विजय मगर ने हितज्योती फाऊंडेशनके पदाधिकारीयोसे हादसोमे जखमी लोगोको किस प्रकार मदत करते है साथ ही उनके संस्था व्दारा चलाये जारहे अन्य उपक्रमोकी जानकारी लेकर उनके समाजकार्योके प्रती उनकी लगन ऐसीही जारी रहे ऐसी शुभकामनाऐ दी.ईस अवसरपर उपविभागीय पोलीस अधिकारी श्रीमती गायकवाड,केलवद पोलीस स्टेशनके ठाणेदार अत्राम,पोलीस सीपाई रवी चटप,ऐलकर आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे*