*कोविड के दिशा निर्देशों का पालन कर बाराहवीं बोर्ड परीक्षा शुरू* *486 छात्र परीक्षार्थी*

*कोविड के दिशा निर्देशों का पालन कर बाराहवीं बोर्ड परीक्षा शुरू*


*486 छात्र परीक्षार्थी*

कोंढाली संवाददाता-:

काटोल – महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ हे तर सेकंडरी एज्युकेशन द्वारा हायर सेकंडरी एज्युकेशन सर्टिफिकेट परीक्षा शुक्रवार 04मार्च से प्रारंभ हुई।
विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोविड संकटकाल के चलते ऑनलाईन परिक्षा ली गयी थीं। इस वर्ष2022में ऑफ लाईन परिक्षा हो रही है।


कोंढाली तथा समिपस्थ मासोद एवं कचारी सावंगा के कनिष्ठ महाविद्यालयों से 486छात्र परिक्षा दे रहे है ।कोंढाली के लाखोटीया भुतडा हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के 403छात्र (विज्ञाण-166,वाणिज्य-99तथा कला-138)कुल 403छात्र तथा आदर्श कनिष्ठ महाविद्यालय कचारी सावंगा-39, शामकांत कडू कनिष्ठ महाविद्यालय मासोद-44 , कोंढाली क्षेत्र से कुल 486 छात्र बाराहवीं के परिक्षा दे रहे है, यह जानकारी प्राचार्य-गणेशराव सेंम्बेकर, मुकेश दुबे, रमेश तायवाडे, परेश देशमुख, कोंढाली केंद्र संचालक शालिनी इंगले, महोनधांडे द्वारा दी गयी है।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …