*सावनेर के तहसीलदार प्रताप वाघमारे ने फीर पकडी रेती चोरी*
*कन्हान नदी के घाट से रेती चोरी करते हुये दो ट्रँक्टर पकडे*
सावनेरः सावनेर तहसीलके खापा शहरसे बहनेवाली कन्हान नदीके रेतकी गु्हनिर्माणमे बडी मांग होने तथा फीलहाल रेती घाट बंद होनेसे रेती चोरोके हौसले ईतने बुलंद हो चुके है की श्याम ढलतेही कन्हान नदिके राम डोंगरी ,शीव घाट,वाकी घाट सहीत अन्य घाटोसे रेती चोरीके अवैध व्यवसायको बेखौफ चलते रहता है.
*तहसीलदार प्रताप वाघमारे को खापा व आसपास रहनेवाले रेती चोर खुलेआम रेती घाटोसे रेती चुरानेकी खबर प्राप्त होतेही उन्होने कन्हान नदीके घाटोसे हो रही चोरी तथा रेती चोरोपर कडी कारवाई शुरु करणेसे रेती चोरोके हौसले पस्त होते नजर आरहे है वही तहसीलदार प्रताप वाघमारे व्दारा हुयी अचानक कारवाईसे रेती चोरोमे हडकंपका वातावरण निर्माण होकर खुदको बचानेकी जुगत मे लगे तो वही तहसीलदार उक्त सभी रेती चोरीमे लिप्त ट्रँक्टरोको तहसील कार्यालय तथा खापा पोलीस स्टेशन जमा कर रेती चोरोपर अपराध दर्ज कर आगेकी कारवाईको अंजाम देनेमे जुट गये*
*तहसीलदार प्रताप वाघमारे व्दारा दि.10 मार्च की रात चोरीकी रेत ढो रहे दो ट्रँक्टर पकडकर आगेकी कारवाई शुरु की है.ईस प्रकारसे कुछ दिन पुर्वही कन्हान नदीके राम डोंगरी घाटसे कुछ ट्रँक्टर मालक चालक बडी मात्रामे रेती चुराने की खबर मीलते ही घाटपर दबीश देकर कुल 9 टँक्टरोको पकडकर उनपर विविध धारा नुसार अपराध दर्ज कर आगेकी कारवाई जारी है.साथ ही तहसीलदार प्रताप वाघमारे व्दारा छापामार कारवाई निरंतरतासे शुरू रहने की बात कही.जिससे अवैध रेती चोरोमे हडकंपका वातावरण बना हुआँ है.*