*युवक पर जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी को धर दबोचा* *एपीआई शिवाजी नागवे की सतर्कता से सावनेरके लॉजसे मे पकडा गया आरोपी*

*युवक पर जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी को धर दबोचा*

*एपीआई शिवाजी नागवे की सतर्कता से सावनेरके लॉजसे मे पकडा गया आरोपी*

*सावनेरः रविवार की दोपहर सावनेर पुलिसको प्राप्त जानकारी तथा बरती गयी सक्रियता से होली के दिन एक युवकपर जानलेवा हमलाकर बुरी तरह घायल कर खापरखेडा से फरार हुए एक आरोपी को स्थानीय एक लॉज से धर दबोचनेमे सावनेर पोलीस को सफलता प्राप्त हुयी*

*खापरखेडा तथा सावनेर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर खापरखेड़ा में तीन आपराधिक प्रवृत्तियों के युवकों ने मिल कर सोहेल गुड्डू तिलगुलवार (18) निवासी दत्तनगर चनकापुर पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी किया था। पुलिस ने बताया की आरोपी प्रदीप अभिमन्यु साखरे (33),संदीप अभिमन्यु साखरे (32) व अन्य एक आरोपी तिनों निवासी वार्ड क्र. 1 जय भोले नगर ने होली के दिन दोपहर करिब 1-00 बजे सोहेल को किसी बहाने से अपने घर बुलाया व उसके आते ही तीनोंने उसपर हमला बोल दीया*
*सोहेलको कुछ समझ पडता उससे पुर्वही तीनों आरोपियों ने लात-घुसों व शराब की खाली बोतलों से सोहेल पर वार किया जिसमें वह बुरी तरह घायल कर दीया. आरोपियों ने उनके किसी रिश्तेदार को शराब मुहैया कराने का आरोप लगा कर उसे लहुलुहान कर दिया। पुलिस के घटनास्थ्ल पर पहुँचने पर प्रदीप पुलिस के हाथ लगा लेकिन संदीप व अन्य एक आरोपी वहां से भागने में सफल हो गए।*
*पीड़ित के भाई की शिकायत पर खापरखेडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 326,324,504,506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच थानेदार हृदयनाथ यादव के मार्गदर्शन में पीएसआई डीबी कोलते कर रहे हैं।*

*रविवार 20 मार्चकी दोपहर सावनेर पुलिस स्टेशन के एपीआई शिवाजी नागवे को गुप्त सुचना मिली की सावनेर बाय-पास पर स्थित एक लॉज में कोई संदेहास्पद व्यक्ति ठहरा हुआ हैं। उन्होने सहकर्मी प्रकाश ठोके को साथ लेकर उस लॉज में जाकर उक्त व्यक्ति को थाने में लाकर पूछताछ की जिसमें वह व्यक्ति खापरखेडा निवासी संदीप साखरे होने व उक्त मामले में फरार होने की जानकारी प्राप्त होते ही सावनेर पुलिस ने खापरखेडा पुलिस से संपर्क कर आरोपी को उनके हवाले कर दिया।सुत्रोसे प्राप्त जानकारी है की आरोपियों की आपराधिक पार्श्वभूमि हैं तथा सावनेर शहरके लाजमे रहते हुए अन्य किसी घटना को अंजाम देने की बात को नकारा नही जा सकता था। पुलिस की सक्रियता से वांछीत फरार आरोपी को बडीही सतर्कतासे धर दबोचनेसे एपीआई शिवाजी नागवे के कर्तृत्वदक्षताकी सर्वत्र सराहना की गई।*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …