*जे.बी.सी.सी.आई सदस्य के क्षेत्र में आंशिक सफलता*

*जे.बी.सी.सी.आई सदस्य के क्षेत्र में आंशिक सफलता*

 

कन्हान प्रतिनिधि – ॠषभ बावनकर

कन्हान – अखिल भारतीय केंद्रीय श्रम संघटन के संयुक्त आव्हान पर वेकोली संयुक्त संघर्ष में समिति द्वारा दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया था। परंतु नागपुर क्षेत्र की वेकोली खदान में इसका असर बेहद कम दिखने को मिला। ऐसी जानकारी सुत्रो के हवाले से मिली है। हड़ताल के पहले ही दिन क्षेत्र के गोंडेगाव खदान मे 11 बजे से हडताल शुरू हो गई वही भानेगाव खदान मे हडताल शाम 6 बजे एवं इंदर कामठी खदान रात में 10 बजे शुरू हो गयी । ज्ञात हो कि सम्पूर्ण कोल इंडिया के जे.बी.सी.सी.आई सदस्य इसी क्षेत्र से है उसके बावजूद हड़ताल का आंशिक सफल होना बहुत से सवाल खड़े करता है ।

राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय केंद्रीय श्रम संगठनों के युनियनों के द्वारा संयुक्त रूप से गठित संयुक्त संघर्ष समिती वेकोलि के नेतृत्व में वेकोलि नागपुर क्षेत्र की सभी कोयला खदानों में आयोजित हडताल का असर कुछ खदानों में कम देखने को मिला जिसमे कामठी उपक्षेत्र , गोंडेगांव उपक्षेत्र , भानेगांव उपक्षेत्र शामिल है । ज्ञात हो की वेकोलि के अंर्तगत आने वाले श्रमसंगठनों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 12 एवं औद्योगिक स्तर पर 7 मांगों को लेकर यह हडताल आयोजित की गई थी।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …