*उत्साही बाल गणेश मंडल का अनुठा अभियान*
*शोभायात्रा मे स्टाँल न लगाकर खर्च होनेवाली निधी ब्रेन हेमरेज से पीडत युवक को मदत करणे का संकल्प*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः हर वर्ष उत्साही बाल गणेश मंडल होली चौक व्दारा रामनवमी व शोभायात्रा के दौरान भव्य महाप्रसाद वितरण का आयोजन कीया जाता था तथा समुचे होली चौक को रोशनाईनी,ध्वज पताकाओसे सजाया जाता था कींतू ईसवर्ष यह आयोजन न कर ब्रेन हेमरेज से पीडीत 23 वर्षीय युवा आदित्य अशोक घोडसे के उपचार हेतू परिवारको आर्थीक मदत करणेका संकल्प लेकर अपना सामाजिक दाईत्व नीभाया*
*उत्साही बाल गणेश मंडलके प्रमुख भुतपुर्व नगरसेवक सुनिल चाफेकर तथा मंडलके सभी पदाधिकारीयोने रामनवमी निमित्त संपन्न शोभायात्रा के दौरान साजसजावट तथा महाप्रसाद वितरण न कर एकत्रित होणेवाली धनराशी ब्रेन हमरेज से 85 प्रतीशत पीडीत आदित्य घोडसे के उपचार हेतू दीये जाने की घोषणा कर ज्यादेसे ज्यादे राशी संकलीत करणेका मानस बनाया है.ईसलीये उन्होने शोभायात्राके दौरान आदित्य के उपचार हेतू मदत करे ऐसा फलक लगाकर दानदाताओसे अनुरोध कीया है*
*बता दे की गरिब परिवार के होनहार युवा आदित्य की कुछ दीन पहले अचानक तबीयत खराब हुयी स्थानिक तौरपर कीये गये उपचारोका लाभ न होणेपर उसे नागपुर लेजाया गया जहा जाँचमे पाया गया की उसे ब्रेन हेमरेज हुँआ है और उसके 85 प्रतिशत ब्रेन ने काम करणा छोड दीया है जीसके ईलाज हेतू करिब दस लाख रुपये आवश्यक होणेकी बात चिकित्सकोने बतायी जीससे पीडित आदित्य की जान बच सके.उक्त जानकारी प्राप्त होतेही उत्साही बाल गणेश मंडल जैसी अनेक संस्थाये तथा समाजसेवी सुनील चाफेकर जैसे समाजसेवी पीडित आदित्य को आर्थिक मदत जुटाने हेतू कार्य कर रही है.
*समाजसेवी सुनील चाफेकर ने दानदाताओसे अपील की है की वे आयसीआयसीआय बँक शाखा सावनेर स्थीत आदित्य घोडसे के खाता क्र. 90923835877664 Ifsc Code IDFBO020101 मे सहयोग राशी भेजकर होनहार युवक का जीवन बचाने हेतू सहयोग करे*