*जवाहर नगर मित्र परिवार की विशाल रैली* *डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इनकी 131 वी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन*

*जवाहर नगर मित्र परिवार की विशाल रैली*

*डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इनकी 131 वी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन*

कन्हान प्रतिनिधि – ॠषभ बावनकर

कन्हान :- विश्वरत्न भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 131 वी जयंती पर जवाहर नगर मित्र परिवार की ओर से विशाल अभिवादन रैली का आयोजन किया गया .


अभिवादन रैली की शुरुआत पांधन रोड जवाहर नगर में हुई.वहां डॉ.बाबा साहब को माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना कर अभिवादन किया गया. जवाहर नगर से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक में अभिवादन रैली द्वारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद तारसा रोड चौक से गहुहिवरा रोड डॉ.बाबासाहब चौक में अभिवादन रैली को अभिनंदन मानव अधिकार संघटना द्वारा किया गया.इसके बाद अभिवादन रैली पश्चात यह सिद्धार्थ कॉलनी स्थित महा बुद्ध विहार में बुद्ध वंदना ग्रहण कर अभिवादन रैली का समापन किया गया ‌.वहां पर सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया .इस अभिवादन रैली में पंचशील ध्वज ,नील ध्वज राष्ट्रीय ध्वज एवं रैली में डीजे,तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा व डॉ बाबासाहब की छायाचित्र झाकि की रैली में आकर्षण की केंद्र रही. युवक महिला पुरुषों का विशाल समूह सम्मिलित था. जिसमें जय भीम ,जय भारत ,वंदे मातरम, जय शिवाजी,का जयघोष लगाए जा रहे थे. इस अभिवादन रैली ने संपूर्ण नगर का भ्रमण किया. अभिवादन रैली की सुरक्षा हेतु कन्हान पुलिस स्टेशन का एक दल मौजूद रहा इस अभिवादन रैली में प्रमुखता से कृष्णाा उकेे अरुण सहारे,सतीश भसारकर, प्रकाश मानवटकर,रोशन फुलझेले, राजेेेश मानवटकर, राजेंद्र फुलझेले, विक्की उके, आकाश महातो, अमोल मेश्राम, रोहित मानवटकर,आकाश पाटील,पायस मेश्राम,आकाश मेश्राम, प्रणित मेश्राम, आदित्य टेंभुर्णे, सोनु दीवे, शुभम मानवटकर, सिद्धार्थ नितनवरे, विकास माटे, प्रितेश पौनीकर,आदी मान्यवर उपस्थित थे.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …