*डंपिंग यार्ड की आग बनी जानलेवा* *आसपास के नागरिको के स्वास्थसे खिलवाड़*

*डंपिंग यार्ड की आग बनी जानलेवा*

*आसपास के नागरिको के स्वास्थसे खिलवाड़*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले के साथ सावनेर संवाददाता सूरज सेलकर

सावनेरः नगर पालीका सावनेर व्दारा शहरका कचरा एकत्रीत कर उसपर प्रोसेसिंग करणे हेतू चिचपुरा पुराना बैतुल नाकेके करिब बनाया गये डंपिंग यार्डमे पीछले 10 दिनोसे निरंतरतासे आग लगनेसे परिसरमे रहनेवाले नागरिकोके स्वास्थपर बुरा असर पड रहा है जीस क्षेत्रमे दमा,अस्थमा,सुखी खासी,ऐलर्जी जैसी जानलेवा बिमारीयोसे पीडीत होकर उनके स्वास्थ पर बन आयी है*

 

 

*बतादे की पीछले कुछ दिन पुर्व डंपिंग यार्डमे आग लगनेसे धुयेके गुबार के साथ साथ क्षेत्रमे गंदी बदबूने कोहराम माचाना शुरू कीये जीससे क्षेत्रके नागरिकोने ईसकी शिकायत नगर पालिका मुख्याधिकारी तथा भुतपुर्व नगरसेवकोसे कीये जानेपर मुख्याधिकारी हर्षला राणे,भुतपुर्व नगरसेवक लक्ष्मीकांत दिवटे,सुनिल चाफेकर आदी सहीत घटनास्थल पहुचकर नगर पालीका सावनेर की दमकलोसे उक्त आग बुझाकर ईस विकराल बनती समस्यासे आगमी दो दीनोमे निजात दिलाने का आश्वासन देकर उग्र भीडको शांत कीया.लेकीन उसके बादभी हर एक दो दीनोमे फीर आग लगनेकी घटना घटीत होनेसे यह आग लगती है या लगायी जाती है.ऐसी चर्चाओका बाजर गर्म होकर क्षेत्रके नागरिक अपने तथा अपने परिवारके स्वास्थके प्रती चिंतीत नजर आरहे है*

*बता दे की उक्त डंपिंग यार्ड के देखभाल का ठेका नागपुर वेस्ट हँडलींग प्रा.लिमिटेड को एक लाख अस्सी हजार रुपये महिनेसे देकर शहरसे निकलनेवाले ईस कचरेसे खाद निर्माण तथा अन्य प्रक्रीयाये कर वेस्ट को बेस्ट बनाने का कार्य सोपा गया है.किंतु उक्त कंपनी अपने कार्य तथा जवाबदेहीसे पल्ला झाडती नजर आरही है.साथ ही विश्वस्त सुत्रोसे प्राप्त जानकारी के अनुसार डंपिंग यार्ड संचालक बढते तापमान की आड़मे खुद ही अंगार लगाते है ऐसा दबी आवाजमे बोला जारहा है*

*कही जानलेवा ना बना दे पूरे सावनेर शहर को यह डंपिंग यार्ड का जहरीला धुंआ*


*समय रहते जानलेवा बनती जारही ईस समस्याका निराकरण न होनेसे क्षेत्रमे रहनेवाले नागरिकोको दमा,अस्थमाँ,टिबी,खासी,ऐलर्जी जैसी जानलेवा बिमारीयोसे जुझना पड सकता है.वही नगर प्रशासनका ढुलमुल रवैया अपनाकर जब भी आग लगती है अपनी अग्निशमन दल को भेज खानापुर्ती करती नजर आरही है.समय रहते मुख्याधिकारी नगर परिषद सावनेर तथा संबंधितोने उक्त समस्या का हल नही निकाला तो परिस्थिती नियंत्रणसे बाहर निकल सकती है*


*एक ओर जहा लगातार लगती आग से परेशान नागरिको के घरोके आसपास ही नही तो घरोमे हवाके माध्यमसे उडकर पहुँचनेवाले कचरेकी दोहरी मार सहनेको विवश है…*


*डंपिंग यार्ड की आगके विषयपर मुख्याधिकारी हर्षला राणे की प्रतीक्रीया जानने की कोशिश की लेकीन वे कार्यालयीन कार्य से मुंबई होने से प्रतिक्रिया प्राप्त न हो पाई वही नगर परिषद सावनेर के प्रशासक उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे ने कहा की उक्त घटनाकी की उचीत जाँच कर भविष्यमे ईसकी पुणरावु्त्ती ना हो ईसलीये प्रशासन पुरी तरहसे सजग रहनेकी बात कही.*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …