*महाविद्यालयीन- छात्रों को बस पास मुहय्या करायी जाए !* *ट्राफिक कंट्रोलरों के पद रिक्त* *बस अड्डे की गिट्टी पुर्णताःउखडी*

*महाविद्यालयीन- छात्रों को बस पास मुहय्या करायी जाए !*

*ट्राफिक कंट्रोलरों के पद रिक्त*


*बस अड्डे की गिट्टी पुर्णताःउखडी*

 

विशेष संवाददाता-

कोंढाली – विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोविड के संकट काल के चलते स्कूल-महाविद्यालयों द्वारा ऑन लाइन पढाई जारी थी, दिसंम्बर 2021से स्कुल तथा महाविद्यालय पुन्हाः शुरू हुये। तब रा प नि के कर्मचारियों का विलनिकरण (मर्जर)के लिये आंदोलन शुरू था। न्यायालय के आदेश पर रा प नि के कर्मचारी 22अप्रैल के बाद 98%कर्मचारी कामपर लौटने के बाद एस टी महामंडल द्वारा 80प्रतिशत यात्री सेवा परिवहन शुरू हुआ । जिले के ग्रामीण तथा नगरीय आंचल के महाविद्यालयीन छात्रों को महाविद्यालयीन ऑफलाइन पढाई के लिये महाविद्यालय में पढाई तथा परिक्षा के लिये एस टी परिवहन निगम द्वारा छात्रों को दी जाने वाली 67•33% के सहुलीय यात्री पास दिये जाने की मांग की जा रही है। पर छात्रों को 67•33% सहुलियत वाली छात्र पास नही दी जा रही है।
कोंढाली के ग्रामीण आंचल के 25गांव के महाविद्यालयीन छात्रों को दुर दराज कोंढाली, काटोल, कारंजा, तथा नागपुर के महाविद्यालयीन पढाई तथा आगामी परिक्षा देने आने जाने के लिये महाविद्यालयीन छात्रों को काटोल डिपो के कोंढाली यातायात नियंत्रन कक्ष के अधिकारी द्वारा छात्रों को पास देने के डिपो से निर्देश नही मिले है। यह जानकारी स्थानीय यातायात अधिकारी द्वारा छात्रों को दी गयी है।
पहले कोवीड बाद में एस टी कर्मचारीयों के हड़ताल के चलते स्कुली छात्रों को पास से वंचित रहना पडा, अब एस टी के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के इंतजार में छात्रों को अधिक किराया देकर आना जाना पडता है । ग्रामीण आंचल के छात्रों के अभिभावक पहले ही परेशान है, अब रा प नि द्वारा यात्री परिवहन सेवा शुरू होने पर भी छात्रों को पास मुहय्या नही की जा रही, अतः महाविद्यालयीन छात्रों को रा प नि द्वारा अविलंब सहुलियत पास मुहय्या कराने के साथ ही बाजारगांव के महाविद्यालयीन छात्रों के लिये भी बाजारगांव में *बसों स्टापेज दिये जानें कि भी मांग नागपुर जिला राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष आकाश गजबे द्वारा कि गयी है* । छात्र नेता द्वारा राज्य के परिवहन मंत्री, अनिल परब, एस टी के एम डी शेखर चन्ने, विभाग नियंत्रक नागपुर, तथा प्रभारी डिपो प्रबंधक काटोल को मेल तथा वाटसाप के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है।
साथ ही प्रशांत खंते, नितीन ठवले, कांग्रेस के सतीश चव्हान, पदम पाटील डेहणकर , निखील रेवतकर ,कोंढाली के सरपंच केशव राव धुर्वे,उसपरपंच स्वपनिल व्यास , संजय राऊत, कमलेश गुप्ता,विनोद माकोडे, खुर्सापार के सरपंच सुधीर गोतमारे,चंदनपरडी के सरपंच मंगला ताई खवसे उप सरपंच सतीश पुंजे, पुर्व उपसरपंच नरेशसिंह सेंगर,पुर्व जि प सदस्य रामदास मरकाम, कुणाल भांगे, वैभव लाड, अन्नू पठान, भूषण चांडक, बाजारगांव के सरपंच तथा उपसरपंच, द्वारा की गयी है ।

*कोंढाली में यातायात नियंत्रक(ट्राफीक कंट्रोलर) की कमी*
अब जब की एस टी महामंडल के कर्मचारियों की उपस्थिती98प्रतिशत हो गयी है । काटोल डिपो में तो 99%कर्मचारी कामपर लौट आये हैं । फिर भी कोंढाली जैसे महत्वपुर्ण बस स्टेशन को तिन यातायात नियंत्रकों की आवश्यकता है । पर वागत आठ दिनों से यहां एक मात्र एक यातायात निरिक्षक सुबह 10से शाम छह बजे तक ही डिवटी कर रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंढाली बस स्टेशन की यात्री सेवा सुबह छह बजे से देर रात 10-30बजे तक 230से अधीक एस टी बसों का यहां से परिचलन होता है । जिसके लिए दो यातायात नियंत्रक तथा एक छात्रों के पास वितरण के लिये ऐसे तिन टी सी की आवश्यकता है । पहले भी तिन टी सी की नियुक्ति थी।
इसी प्रकार यहां दो सफाई कर्मचारीयों की आवश्यकता है।

*उखाड़ गयी है गिट्टी*
यहां के बस स्टेशन से काटोल-वर्धा-अमरावती-नागपुर के साथ साथ 43गांव के लिये सुबह छह बजे से देर रात तक यात्री परिवहन सेवा शुरू रहती है । परंतु यहां के बस स्टेशन के बस अड्डे के बस यातायात टर्मिनल की गिट्टी पुर्णताः उखड गयी है । बताया जाता है जि प सदस्य सलील देशमुख द्वारा विगत अक्तूबर माह में रा प नि के एम डी शेखर चन्ने से मिलकर कोंढाली बस स्टेशन पर के उखाड़ी गिट्टी के मजबूती के लिये साथ ही काटोल तथा नरखेड के बस स्टेशनों के दुरूस्ती के लिये विकास निधी मंजूर करवाई है । पर पहले कोवीड बाद में एस टी कर्मचारी आंदोलन के चलते एस टी आर्थिक स्थिति कमजोर होने से काम बंद है। पर यहां की उखडी गीट्टी का मार बस स्टेशन पर खडे अथवा आवाजाही करने वाले सवारीयों को गिट्टी का मार झेलना पडता है ।
अब जब की एस टी पुर्ण ढंग से सेवारत हैं तब यहां के बस अड्डे को सिमेंटीकरन करने की मांग स्थानिय यात्रियों द्वारा की गयी है ।
*इस विषय पर काटोल डिपो के डिपो प्रबंधक – ए डब्लू एस -रामटेके से पुंछने पर बताया कि महाविद्यालयीन छात्रों को एक दो दिन के बाद 67•33%के सहुलियत पास का वितरण किया जायेगा साथ ही कोंढाली बस स्टेशन के लिये एक ट्राफिक कंट्रोलर के पद पुर्ती के लिये मंजूरी मिलते ही दुसरे ट्राफिक कंट्रोलर की भी व्यवस्था की जाने की जानकारी दी गयी!।*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …