*आज 8 मई को मंत्री सुनील केदार का सावनेर में जनता दरबार*

*आज 8 मई को मंत्री सुनील केदार का सावनेर में जनता दरबार*

सावनेर – शहर के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्रके विधायक तथा राज्यके पशुपालन, डेयरी विकास, खेल और युवा कल्याण मंत्री की प्रमुख उपस्थितीमे नगर भवन हॉल नगरपालिका सावनेर में। 8 मई 2022 को सुबह 10 बजे ‘जनता दरबार’ का आयोजन किया गया है।*

*इस जनता दरबार में निम्नलिखित कार्य किये जायेंगे 1. भवन निर्माण अनुज्ञापत्र,2. गुंठेवारी 3.मालमत्ता फेरफार, 4. राशन कार्ड 5. संजय गांधी, श्रवण बाल योजना 6. नया बिजली कनेक्शन 7. भूमि अभिलेख फेरफार आदी विभागोके कार्योका आँन द स्पाँट निपटारा इस जनता दरबारमे कीया जायेगा*

*राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड, चुनाव कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, दो फोटो पति और पत्नी, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र*

*संजय गांधी श्रवणबाल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड, चुनाव कार्ड, निवासी प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, 21 हजार रुपये आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र फोटो आदीके साथ जनता दरबारमे हाजीर रहनेकी विनंती शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन जैस्वाल,सचिव विजय बसवार,पुर्व नगरसेवक सुनील चाफेकर,निलेश पटे,बंडू दिवटे,गोपाल घटे,युवा समाजसेवी मनोज बसवार,दिलीप घटे,अश्विन कारोकार,आदीने की है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …