*खापा नगर परिषद के प्रांगण मे मंत्री सुनील केदार का जनता दरबार*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
खापा – शहर के नगर परिषद के प्रांगणमे प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास,खेल तथा युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार का जनता दरबार संपन्न हुआँ*
*इस जनता दरबार में संजय गांधी निराधार विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, भूमि अभिलेख विभाग के सभी कर्मचारियों की उपस्थितीमे समस्याओका निपटारा कीया गया.*
*ईस अवसरपर मंत्री सुनील केदारने बताया कि नगर परिषद महिलाओं के कौशल विकास के लिए महिला कौशल्या भवन की स्थापना करे. अनुमंडल पदाधिकारी अतुल म्हेत्रे ने कहा कि खापा शहर की मूलभूत समस्या मसलन बेघरों के लिए घर,पेंशन,राशन कार्ड की समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा, वे जल्द से जल्द दस्तावेज तहसील कार्यालय में जमा करें.*
*वही मुख्याधिकारी ने कहा कि खापा शहर में 46 पट्टे आवंटित किए गए हैं और कुछ और लोग यदि पट्टे चाहते हैं तो उन्हें दस्तावेजों के साथ नगर परिषद में आना चाहिए.*
*इस अवसर पर अनुमंडल अधिकारी अतुल म्हेत्रे,पुर्व नागपुर जिल्हापरिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे,मुख्याधिकारी डॉ. ऋचा धाबर्डे,गट विकास अधिकारी दीपक गरुड़, बोर्ड अधिकारी कलुहासन कानोजे। पटवारी राहुल नेहारे,कैलास कपसे,सुनील शेंडे श्रीकांत चंपुरकर,अरुण कापसे,जीतू आवते,छगन कावड़े योगेश गोखे,अमित राय शालू गोखे, बैजनाथ डोंगरे,श्रीजय देशमुख आदी सह खापा नगरपालिका के सभी कर्मचारी व नागरिक,समस्याग्रस्तोने इस आयोजनमे शरिक होकर अपनी समस्याओका निराकरण कराया*