*दोपहिया वाहन ने खड़े ट्रैक्टर को टकराया 2 मृत 1 गंभीर* *केलवद थाना अंतर्गत मंगसा पेट्रोल पंप के पास की घटना*

*दोपहिया वाहन ने खड़े ट्रैक्टर को टकराया 2 मृत 1 गंभीर*

*केलवद थाना अंतर्गत मंगसा पेट्रोल पंप के पास की घटना*

सावनेर :शादी से दोपहिया वाहन से लौट रहे थे तभी रात के अंधेरे में रेतसे लदे खड़े ट्रैक्टर ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगोकी घटनास्थलपर ही मौत हो गयो वही एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी.*


*प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 मई की रात 8.15 बजे के करीब सुधाकर भैसारे, जगदीश धुर्वे और निकिता भैसरे सभी पाटनसावंगी निवासी पारीवारीक शादीमे शरीक होने पाटनसवंगी से दुपहिया क्रमांक एमएच 40 X 1935 से गये थे.शादीसे वापस आते वक्त मंगसा पेट्रोल पंप के पास रास्तेके कीनारे अंधेरेमे रेतसे लदे खडे ट्रँक्टर की चपेटमे आनेसे सुधाकर भैसारे 52 तथा जगदीश धुर्वे (38) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निकिता भाईसारे (18) की हालत नाजुक है.घटनाकी जानकारी हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड को प्राप्त होतीही अपने सहयोगीयोके साथ घटनास्थल पहुचकर घायल युवतीको उपचार हेतू नागपुर रवाना कीया गया.*

*सावनेर केलवद मार्ग पर हमेशा वाहनोकी भीड़भाड़ रहती है साथ ही रास्तोके दोनो ओर पेड पौधोकी नियमित सफाई न होना और इस राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाने से सडक दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है।*

*वाहन चालक रास्तोको महामार्ग समझकर महामार्गोवाली रप्तार से वाहन चलानेके आदी हो चले है साथ ही सावनेर केलवद राजमार्ग सिंगल रोड होनेके साथही अनेक स्थानोपर छोटेबडे मोड तथा रास्तोके दोनो ओर कटीले पेडोके कारणे रास्तोपर खडे तथा आगेसे आनेवाले वाहन दिखाई न देनेसे इस मार्गपर आयेदीन सडक हादसोमे लोगोको अपनी जाने गवाने पड रही है.संबंधित विभागोने ईस ओर ध्यान नही दीया तो यह सड़क “हादसो की सड़क”बन कईयोकी जाने जा सकती है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …