*बार-बार बत्ती गुल से बढी परेशानी* *उफ् गर्मी,हाय पसीना से बेहाल*

*बार-बार बत्ती गुल से बढी परेशानी*


*उफ् गर्मी,हाय पसीना से बेहाल*

सावनेरः सावनेर बीजली विभागके लचर कार्यप्रणालीसे रोजाना बार बार हो रही बिजली गुल की परेशानीसे नागरीकोको भरी गर्मीमे हलाकान होणा पड रहा है.


*बता दे की सावनेर शहरको बिजली आपुर्ती करणेवाली महाराष्ट्र राज्य विद्युत वीतरण कंपनी म.सावनेर “महावितरण”के स्थानिक अधिकारी कर्मचारीयोकी लापरवाहीसे दीनमे कभी भी कीसीभी वक्त शहरके कई ईलाकोकी बीजली बीनापुर्व सुचना दिये मनमाने तौरपर घंटो बंद कर दी जाती है.बत्ती गुल करते वक्त ये महाशय ना दिन देखते है रात.ना सुबह ना शाम ऐसेमे शहर शहरकी पेयजल आपुर्ती व्यवस्थाके साथ साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओपर भी ईसका बुरा असर पडने लगा है.हैरानी वाली बात तो तब होती है जब विद्युत विभागके कार्यालय स्थीत फोन नं. 232323 पर काँल कीया जाय तो घंटो घंटी बजते रहती है पर कोई फोन नही उठाता.और

अगर फोन उठ भी जाये तो हा कहा की  लाईन बंद है…?,कबसे बंद है…?,अभी आधा घंटा ही तो हुआँ है…?,कब आयेगी बता नही सकते…?,हमारे लोग गये है सुधारणे…?,अभी पोल गरम है.उपर चढ नही सकते…?,ऐसे अनानाप शनाप जवाबोके साथ कंम्पलेन्ट लीखाना यहा आना पडेगा,फोन पर कंम्पलेन्ट नही लीखते ऐसा कह फोन पटक दीया जाता है.*


*एक ओर सुर्य देवता आग बरस रहे है.वही बिजली विभागके अधिकारी कार्मचारीयोका अपने ग्राहकोके प्रती ऐसा रुखा रवैय्या ऐसी दोहरी मार सहनेको मजबूर शहरवासी अपनी समस्या बताये तो बताये कहा.कीसी घरमे असहाय्य वुध्द तो कही अबोध बालक ईस चिलचिलाती धुपमे बिजली विभागके रुखे रवैय्ये तथा कामचलाऊ कार्यप्रणालीके शीकार होकर बिजली विभाग तथा समाजसेवीओको कोस रहे है.*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …