*सावनेर के संकेत लाँज मे युवक ने लगाई फासी*
*मामले की निश्पक्ष जाँच मे होगा मामला उजागर*
सावनेरः सावनेर शहरके बस स्थानक परिसरके संकेत लाँजमे दोपहर करीब 1-00 बजेके दरम्यान भुषण कालुराम मुसळे उम्र 32 वार्ड क्र.14 चिचपुरा निवासी ने पंखेसे झुलकर आत्महत्या करणेका मामला उजागर हुँआ.*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार मु्तक भुषण मुसळे आज दि.17 मई को दोपहर 12-00,12-15 के लगभग संकेत लाँज पहुचकर वहा संकेत लाँजमे कार्यरत सफाई कामगार महेन्द्र खंडारे निवासी सटवा माता मंदिर सवनेर से मीलकर थोडा फ्रेश होकर आरम करणेकी बात कह फ्रेश होने गया तथा वापस आकर आराम करणेके बहाने लाँजके कमरेमे सो गया.करिब 1-00 बजे के दरम्यान महेन्द्रने उक्त कमरेमे जाकर उसे आवाज दी लेकीन कोई उत्तर मिलता न देख तथा दरवाजा अंदरसे बंद होनेसे उसने अपने और साथीयोको बुलाकर काफी आवाजे दी कींतू कोई जवाब आता न देख रमका दरवाजा तोडकर देखनेपर मु्तकने सिलींग फँनको चादर से फासी लगाने की घटना उजागर होते ही घटनाकी सुचना सावनेर पोलीस को दी*
*घटनाकी जानकारी प्राप्त होते हे थानेदार मारुती मुळूक के मार्गदर्शनमे एपीआय सतीश पाटील,एएसआय अनील तीवारी,आशीष कारेमोरे,राजु कडू,रविंद्र भलावी आदी पोलीस कर्मीयोने घटनास्थल पहुचकर घटनास्थल पंचनामा कर शव प्राथमिक स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र रवाना कर फीर्यादी महेंद्र खंडारे की रिपोर्टपर मामला दर्ज कर आगेकी जाँच कर रहे है*
*किशोर कावडकरके मालकीका उक्त संकेत लाँज रितेश इंगोले ने कीरायेपर लेकर लाँज व्यवसाय करणे की जानकारी के साथ लाँजमे युवक युवतीओके आनेजाने खबरे निकलकर आरही है.पेशेसे ड्रायव्हर मु्तक भुषण उक्त लाँजमे कीस उद्देशसे गया था…?,उसके साथ कोई लडकी या महिला तो न थी…?,जब वह लाँजमे रुका तो उसने क्या रुम बुक कराया…?,उस रुममे उससे कोई मीलने आया…?,मु्तक का घर सावनेर मे ही होणेपर वह घर क्यो नही गया…?,उसकी मु्त्यू आत्महत्या है या और कुछ ऐसे अनेक अनसुलझे सवालोके जवाब ढुंढना सावनेर पोलीस पोलीसके लीये चुनौती का विषय बनता नजर आरहा है.वही सावनेर शहरमे बढती लाँज संस्कृती शहर तथा क्षेत्रमे रहणेवाले नागरिकोके लीये चिंताके विषयके साथ ही परेशानीयोका सबब बनते जारही है*