*शराबी पीता को उतारा मौत के घाट*
सावनेर : सावनेर थाना अंतर्गत पाटणसावंगी में दिल दहलाने वाली घटना, शराब पीकर घर में मारपीट करने वाले पिता की बेटे ने की हत्या*
*सावनेर तहसील के पाटणसावंगी में बेटे ने ही पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर रही है*
*प्राप्त जानकारीके मुताबिक घटना पाटणसावंगी के सद्भावना नगर, डब्ल्यूसीएल कॉलोनी की है। यहां की निवासी फरियादी विनीता तिलेकर (43) ने घटना की रिपोर्ट सावनेर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पाटनसावंगी चौकी में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया कि फरियादी का पति घनश्याम तिलेकर (47) रोज शराब पीकर घर आता था। वह शराब के नशे में दोनों बेटों कुंदन तिलेकर (20) और करण तिलेकर (12) से गालीगलौच और मारपीट करता था। घटना के रोज भी फरियादी का पति शाम को शराब पीकर घर पहुंचा। वह शराब के नशे में घर का सामान, कपड़े इधर-उधर फेंकने लगा। घर में बने पूजा स्थल में भी तोड़फोड़ की। उसके बाद फरियादी से मारपीट करने लगा।*
*बताया गया है कि मारपीट के दौरान उसके के पति और बेटे आराेपी कुंदन तिलेकर (20) से धक्कामुक्की हुई। इस दौरान बेटे ने पिता को मुक्के से मारा। लकड़ी से सिर और पीठ पर वार किया। उसके बाद लकड़ी की दीवान पर पटक दिया। इससे उसके पति घनश्यामकी मौत हो गई। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर सावनेर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच थानेदार मारुती मुळूक के मार्गदर्शनमे सहायक पुलिस निरीक्षक निशांत फुलेकर कर रहे हैं*
*सुत्रोसे मीली जानकारीके अनुसार मु्तक घनश्याम नशापान करने का आदी था तथा नशेकी हालत मे वह हमेशाही अपनी पत्नी और बच्चोको मारपीट कर घरका सामन फेकफाक करणा उसकी आदत थी घटना के दीन भी वह नशेमे धुत होकर घर पहुचाँ और घरका सामान फेकने लगा उस ऐसा करणेसे रोकनेपर वह हमलावर होकर पत्नी और बच्चोको पीटने लगे ऐसेमे ही उसीके बडे बेटे कुंदनके साथ भी भीड़ गया.दोनोमे हुयी हाथापाई के चलते शराबी पीता पर बेटे भारी पडा और बेटेके हाथो जन्मदाता पीताकी हत्या हो गयी*
*शराब की लतमे हसता खेलता परिवार देखते देखते ही उजड़ गया पीता का अंत और बेटा जेलकी सलाखोके पीछे*