*कर्करोग एंव दंतरोग शिबीरका शेकडोने लीया लाभ*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेरमे राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज कँन्सर हाँस्पीटल के तत्वज्ञानमे संपन्न निशुल्क कर्करोग,दंतरोग तथा शुगर,रक्तचाप शिबीरमे करीब पाच सौ से ज्यादे मरीजोने उपस्थिती दर्ज कराकर उपचार तथा परामर्श प्राप्त कीया*
*मोटापा,शुगर के साथ ही कँन्सर के बढते मरिज वैश्विक स्वास्थ संघटनोके लीये चींता का विषय बनता जारहा है.जीसकी रोकथाम के लीये राष्ट्रीय एंव अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास कीये जारहे है.शहरी और ग्रामीण अंचलमे बढते मरीजोको देख राज्य स्वास्थ विभाग व्दारा बडे पैमानेपर निशुल्क रोग निदान शिबीरोका आयोजन कर बढते मरीजोकी संख्यापर अंकुश लगाने के प्रयास कीये जारहे है.*
*क्षेत्रके विधायक,जननेता तथा राज्यके पशुसंवर्धन,दुग्धविकास,क्रीडा तथा युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार तथा राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज कँन्सर हाँस्पीटल की सदस्या डॉ.पोर्णिमा केदार (चिंचमालातपुरे) के प्रयासोसे नागपुर जीला ही नही समुचे विदर्भ मे इस प्रकारके रोग निदान शिबीर स्थानिक स्वास्थ केन्द्रोमे लगाकर सुविधाये उपलब्ध करायी जारही है.जीसका ग्रामीण बढचढकर लाभ ले रहे है*
*दि.30 मई को ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर मे संपन्न इस शिबीरमे डेन्टल कँन्सर 168,दंतरोग 83,रक्तचाप 115,शुगर,115,ईएनटी 17,स्तन 23,गर्भाशय 26 व अन्य 28 एसे(94)कुल 575 मरिजोकी जांच,उपचार तथा परामर्श दीया गया*
*राष्ट्र संत तुकडोजी महारज कँन्सर इंन्स्टीटूट व ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर,तालुका स्वास्थ विभाग द्वारा महीने एक दीन यह आयोजन नियमित करने का मानस व्यक्त कीया ताकी ग्रामीणोको बिमारियोके निदान तथा उपचार हेतू तकलीफोका सामना ना करणा पडे ऐसे प्रयास कीये जारहे है.*
*ईस आयोजन के सफलतार्थ डॉक्टर अनुराग राहाटे गाय-कॉलॉजिस्ट,डॉक्टर वैष्णवी बाभरे डेंटिस्ट डॉक्टर गुमप्रिया घुले (आर एम ओ) डॉक्टर सविता लिटरीकर, नेपाल नवघरे, रवी शंभू, नलिनी हॉटवास सुरेश रावाला डॉक्टर शैलाजा गायकवाड सायली जाई, एकता कॉल कोमल वाळू के अश्विनी ,सोनिया खान डॉक्टर अनिकेत धोटे सहाय्यक प्रा.शासकीय दंत महाविद्यालय व रुग्णालय की डेन्टल व्हँन तथा टीम,गोपाल मेश्राम आदीके साथ ही ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर की प्रपाठक डाँ मंजुषा ढोबळे,दंत चिकित्सक डॉ.संदिप गुजर,स्त्रीरोग तथा प्रसुतीज्तज्ञ डॉ.प्रविण वाकोडे,तालुका स्वास्थ अधिकारी वाघ आदीने परिश्रम लीये*