*तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन*

*तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन*

सावनेरः 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर में विश्व तंबाखू निषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर घर परिवार,शाला कार्यालय,ग्राम,शहर तथा राज्य तंबाखू मुक्त कराणेका संकल्प लीया*

*ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर की प्रपाठक डॉ.मंजुषा ढोबळेने उपस्थित सभी भाई-बहनों से तंबाकू का सेवन से होनेवाले शारीरिक तथा सामाजिक नुकसान पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की तंबाखू सेवनसे हम हमारे शरीर को बीमारीयोका घर बनाकर कँन्सर जैसी जानलेवा बीमारीको खुदँही आमंत्रीत करते है.वही पान,गुटखा चबाकर जगह जगह थुककर धरती माताको अपवित्र करनेका पाप कर्म करते है.हम देखते है की कोईभी कार्यालय,सार्वजनिक स्थान तथा रास्तोपर जगह जगह गुटखा पान की थुकसे पटे पडे है.ईससे पर्यावरण को भी बडा नुकसान पहुचता है.ईसलीये आज हम शपत ले की आजसे हम खुद तथा अपने परिजनोको तंबाखू खानेसे रोके व तंबाखू सेवनके दुष्परिणाम बताये तथा वे तंबाखू सेवन ना करने ऐसा उनसे वचन या शपत लेने का निवेदन कीया वही ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर के दंतरोग तज्ञ डॉ संदीप गुजर ने अपने संबोधनमे तंबाखू,गुटखा चबाने तथा धुम्रपानसे होनेवाले शारीरिक नुकसान से अवगत कराकर मुख के कँन्सर जैसे रोगोसे बचना है तो तंबाखूजन्य पदार्थ छोडने होंगे ऐसे वीचार रखे.ईस अवसरपर सैकड़ों कर्मचारीयोने इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा तंबाखूजन्य पदार्थोका सेवन व धूम्रपान छोड़ने व छुडानेके लिए निष्ठापुर्ण कार्य करणे की शपथ आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्रके समोपदेशक झाडे ने दीलाई*

*ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर के डॉ.संदीप गुजर,डॉ.प्रविण वाकोडे,डॉ.जागृती मानकर,डॉ.मयुर डोंगरे,डॉ.रजत राहुल,डाँ.आकाश मिरचे आदी सहीत ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर के कर्मचारीयोने आयोजन की सफलता के लिए परिश्रम लीये*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …