*निशुल्क नेत्र जाँच शिबीर संपन्न*
*205 वाहन चालकोके आँखो की जाँच तथा 70 लोगो को निशुल्क चश्मे वितरण*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः सावनेर नागपुर महामार्ग पर स्थीत पाटनसावंगी टोल प्लाझा पर दि.4 जुन 2022 को सुबह 11-00 बजे से दोपहर चार बजे तक वाहन चालक तथा मालक आदीके नेत्रोकी निशुल्क जाच शिबीरका आयोजन राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण तथा पाटनसावंगी टोल प्लाझा व्दारा कीया गया जहा लगभग 205 वाहन चालक तथा करीबी गाव पाटनसावंगी,टाकली,गोसेवाडी आदी ग्रामवासीयोने ईस आयोजनका लाभ लीया*
*इन निशुल्क नेत्र शिबीरमे शहरके नेत्ररोग तज्ञ डाँ.जयंत कडसकर व डॉ खान ने शिबीरार्थीयोके आखोकी जाँचकर लगभग 70 वाहन चालक शिबिरार्थींयोको निशुल्क चश्मे वीतरीत कीये वही आखोमे ज्यादे तकलीफे होनेवाले वाहन चालकोको उचीत परामर्श देकर आगेके उपचार हेतू मार्गदर्शन कीया*
*रोजाना बढ रहे सडक हादसोसे चिंतीत क्षेत्रके विधायक तथा राज्यके पशुसंवर्धन, दुग्धविकास, क्रीडा व युवा कल्याण मंत्री तथा डॉ पोर्णिमा केदार (चिंचमालातपुरे) आदीकी संकल्पना तथा राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण व पाटनसावंगी टोल प्लाझाके संयुक्त प्रयासोसे यह नेत्र जाँच तथा निशुल्क चश्मे वितरण शिबीर का भव्य आयोजन कीया गया*
*आयोजन की शुरुवात डॉ.पोर्णिमाताई केदार (चिंचमालातपुरे) के हाथो राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण प्रकल्प प्रमुख अभिजीत जिचकार,ओरियंटल कंपनीके विकस सिंग,ओमेर सिंग तथा पाटनसावंगी टोल प्लाझा के पिंपळे आदीकी प्रमुख उपस्थितीमे संपन्न हुआँ.इस अवसर पर डॉ.पोर्णिमा केदार (चिंचमालातपुरे) ने अपने विचार रखते हुँये कहा की राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण तथा पाटनसावंगी टोल प्लाझा व्दारा वाहन चालक भाईयोकी आँखोकी जाँच तथा निशुल्क चश्मे वितरण शिबीर आयोजीत कर समाजके प्रती अपनी जबाबदेही का उदाहरण पेश कीया.जीससे वाहन चालक भाईयोको काफी लाभ मीलेगा.और वैसेभी वाहन चालक भाई इतने व्यस्त होते है की ना उनके खाने का समय होता है.ना सोनेका वे अपने परिवारको भी पुरा समय नही दे पाते ऐसेमे लगातार वाहन चलानेसे उन्हे आँखोकी परेशानी होना आम बात है.और कई बार वाहन चालक ईसे नजरअंदाज करते है जीससे हादसोकी संभावना सदैव बनी रही रहती है.राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण तथा पाटनसावंगी टोल प्लाझा व्दारा शुरु कीया गया यह उपक्रम नियमिततासे हो और ऐसे आयोजन मे आगर हमारी कीसीभी प्रकारके मदत की आवश्यकता है त्या हमे बताये हम भी ऐसै आयोजनोमे अपना सहयोग निश्चित देगे ऐसा कहकर आयोजकोको प्रोत्साहित कीया*
*इस भव्य नेत्र जाँच तथा निशुल्क चष्मा वितरण शिबीरके सफलतार्थ श्री विपीन केदार,मिलींद केदार,नागपुर जिला युवा काँग्रेसके पुर्व अध्यक्ष राहुल सिरीया,ओरियंटल कंपनीके रावजी,समाजसेवी गुड्डू खोरगडे तथा पाटनसावंगी टोल प्लाझा के कर्मचारी आदीने परिश्रम लीया*