*दखने हायस्कूल में मोतियाबिंदू शल्यक्रिया शिबीर*
बळीरामजी दखने हायस्कूल कन्हान में दि. 01/12/19 को रामकृष्ण मठ नागपूर तथा महात्मे रूग्णालय नागपूर के सौजन्य से नेत्र शिबीर का आयोजन किया गया। इसके तहत शिबीरार्थीयों को निशुल्क चष्मों का वितरण किया गया। 130 शिबीरार्थीयों को मोतियाबिंदू शल्यक्रिया के लिए चुना गया। इनमें से 49 लाभार्थीयों के पहले समूह को महात्मे नेत्रपेढी व रूग्णालय की विशेष बस द्वारा शल्यक्रिया के लिए नागपूर ले जाया गया। कन्हान शहर तथा आसपास गॉवो के नागरिकोने शिबीर का लाभ लिया।
शिबीर के समारोप समारंभ की अध्यक्षता शाला की मुख्याध्यापक श्रीमती विशाखा ठमके ने की। कार्यक्रम रामकृष्ण मठ के स्वमी ज्ञानमूर्त्यानंद, स्वामी ब्रम्हमयानंद,किरण देवरस,राम वाईकर,अजय भोयर, रामकृष्ण शेंडे, कन्हान के वरिष्ठ नागरिक माधवप्रसाद यादव, जगमोहन कपूर, राजु राठी, महावीर पुÚहे,कमल यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भाग्यश्री नखाते ने किया तथा आभार-प्रदर्शन सचिन अल्ल्डवार ने किया। कार्यक्रम के सफलार्थ ज्ञानप्रकाश यादव, यतीन पशिने, सुरेश बेलनकर, अमित थटेरे, माधव काठोके, जया वानखेडे, चारूलता चौकसे, सुनिता कोहळे, ममता बारई, हरिहर डहारे, विष्णू भरडे,विलास उईके, सुभाष मदनकर, दिलिप धनविजय, येंदेंद्र चौकसे ने परिश्रम किया। स्वयंसेवक के तौर पे कक्षा 9वी तथा 10 के विद्यार्थीयों ने सहयोग किया।