*स्वप्नील पारवे को सम्मानित किया गया*

*स्वप्नील पारवे को सम्मानित किया गया*

नागपुर= अल अजीज एज्यूकेशन ऍन्ड सोशल वेल्फेयर सोसायटी की ओर से आयोजित महान क्रांतिकारी पंडीत रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती मनायी गयी,‌
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता स्वप्निल पारवे (सावनेर) का सत्कार भी किया गया।
विगत कई वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सावनेर तथा क्षेत्रीय स्तर पर उनकी गतिविधियों निरंतर जारी है, जिसे देखते हूए नागपुर की सामाजीक संस्था ने स्वप्निल पारवे (Swapnil parve)का मानपत्र, टाफी,, शाल श्रीफल देकर सत्कार, किया।

 

नागपुर बिजनेस असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोहरभाई आहूजा के हाथो एन बी ए कार्यलय मे सत्कार कार्यक्रमकिया गया,। संस्था के पदाधिकारीअब्दुल अमानी कुरेशी , अमजद खान, शेख अल्ताफ आदी उपस्थित थे।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …